[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bahraich Encounter | India Canada Controversy
33 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर यूपी में बहराइच हिंसा से जुड़ी रही, पुलिस ने हिंसा के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक खबर रेल टिकट की एडवांस बुकिंग से जुड़ी रही, रेल मंत्रालय ने एडवांस बुकिंग की समय सीमा घटाकर 60 दिन कर दी है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पंजाब के मोहाली में लीडरशिप समिट का उद्घाटन करेंगे।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. बहराइच हिंसा, नेपाल बॉर्डर पर सरफराज और तालीम का एनकाउंटर, दोनों के पैर में गोली लगी
नेपाल बॉर्डर पर बहराइच के नानपारा में एनकाउंटर के बाद पुलिस दोनों घायल आरोपियों को अस्पताल ले गई।
यूपी पुलिस ने बहराइच हिंसा के दो आरोपियों सरफराज खान और मोहम्मद तालीम का नेपाल बॉर्डर के पास एनकाउंटर किया। दोनों के पैर में गोली लगी है, उनका बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। यूपी पुलिस ने सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल और मोहम्मद अफजल को भी हत्या के आरोप में अरेस्ट किया है। बहराइच में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में 22 साल के राम गोपाल की मौत हुई थी।
बहराइच में हिंसा की वजह: बहराइच से करीब 40 किमी दूर महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुर्गा प्रतिमा का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने डीजे बंद करने को कहा तो विवाद हो गया। थोड़ी देर में हिंसा भड़क गई। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें राम गोपाल की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घरों और अस्पताल, शोरुम में आग लगा दी गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. अब 4 नहीं, 2 महीने पहले होगी रेलवे की एडवांस टिकट बुकिंग, नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे रेल टिकट की बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, जिसे अब घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। ये फैसला 1 नवंबर से लागू होगा। इससे पहले बुक किए जा चुके टिकट्स पर नए नियमों का असर नहीं होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2015 में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड बढ़ाया था: 1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। तब सरकार ने इसे 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि ऐसा करने से दलाल हताश होंगे, क्योंकि ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि कई लोगों का कहना था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने से रेलवे को अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज मिलेगा। कैंसिलेशन ज्यादा होने से एडिशनल रेवेन्यू भी मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. उत्तराखंड में मदरसों के बच्चे संस्कृत पढ़ेंगे, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बोले- राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही लागू करेंगे
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून ने मदसरों में संस्कृत पढ़ाने की पैरवी की है।
उत्तराखंड के मदरसों में जल्द ही संस्कृति पढ़ाई जा सकती है। इसे राज्य के 400 से ज्यादा मदरसों में ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रखा जाएगा। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून ने कहा, ‘ राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही इसे लागू किया जाएगा। स्टूडेंट्स को अरबी के साथ संस्कृत पढ़ने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए फायदेमंद रहेगा।’
स्टेट वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने समर्थन किया: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा, ‘मदरसों में संस्कृत की पढ़ाई शुरू करना अच्छा होगा। स्टूडेंट्स के लिए धार्मिक शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चों को सिर्फ यहीं तक सीमित रखना, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। मदरसे हर दिन धार्मिक शिक्षा के लिए एक घंटा रख सकते हैं। पूरा दिन उन्हें कुछ और नहीं सीखने दिया जाएगा, तो वे अपंग हो जाएंगे।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के CM बने; कैबिनेट में 13 मंत्री, सबसे ज्यादा 5 OBC चेहरे नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM पद की शपथ ली। उनके साथ 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें सबसे ज्यादा 5 चेहरे OBC वर्ग से हैं। जाट, ब्राह्मण और SC वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत 18 राज्यों के CM और डिप्टी CM भी शामिल हुए। आज सैनी कैबिनेट की पहली बैठक होगी।
5. भारत ने बनाया एशिया में सबसे छोटा टेस्ट स्कोर, बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड को 134 रन की बढ़त
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है। साथ ही यह एशिया में किसी टीम का सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है। भारतीय पारी में विराट कोहली सहित 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। इनमें सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल रहे। ऋषभ पंत टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 20 रन बनाए।
मैच के हाईलाइट्स: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 180 रन बनाए हैं। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे 91, विल यंग 33 और टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. भारत बोला- लॉरेंस गैंग के लोगों का प्रत्यर्पण चाहते थे, ट्रूडो सरकार ने जवाब तक नहीं दिया
निज्जर हत्या मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद फिर गहरा गया है। कनाडा सरकार ने 15 अक्टूबर को आरोप लगाया था कि भारत ने लॉरेंस गैंग का इस्तेमाल कर कई लोगों की हत्या कराने की कोशिश की। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने कई बार लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की, पर कनाडा की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।’
ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा बैकफुट पर: कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो 16 अक्टूबर को कनाडाई जांच समिति के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने ये माना कि पिछले साल सितंबर 2023 में जब उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया था, तब उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी। कोई ठोस सबूत नहीं था। ट्रूडो के इसी बयान के बाद उनकी किरकिरी हो रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. इजराइली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत, PM नेतन्याहू ने पुष्टि की
सिनवार की मौत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
हमास चीफ याह्या सिनवार की इजराइली हमले में मौत हो गई है। इजराइली के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है। इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को एक रूटीन ऑपरेशन में सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। जिसमें हमास के 3 मेंबर्स मारे गए थे। बाद में पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है।
सिनवार इजराइल पर हमले का मास्टरमाइंड था: हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था। इसमें 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे। तब से दोनों के बीच जंग जारी है। सिनवार इस हमले के मास्टरमाइंड था। हमास की टॉप लीडरशिप में सिनवार ही बचा था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: मोदी बोले-दुनिया युद्ध नहीं, बुद्ध में समाधान ढूंढ सकती है: उनसे सीखने की जरूरत; गुलाम मानसिकता वालों ने भारत की पहचान मिटाने की कोशिश की (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: फ्रेंकफर्ट-मुंबई विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी: पाकिस्तान के एयर स्पेस में मिला इमरजेंसी सिग्नल; 4 दिन में विमानों में बम की 21वीं धमकी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जम्मू-कश्मीर स्टेटहुड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा: याचिकाकर्ता ने 2 महीने में पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की; CJI सुनवाई को तैयार (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: ₹76,810 के नए रिकॉर्ड स्तर पर सोना: इस साल अब तक 13,458 रुपए महंगा हुआ, साल के आखिर तक ₹78 हजार तक जा सकता है (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे 51वें CJI: अनुच्छेद 370 हटाने को सही बताया था, कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का, 13 मई को रिटायर होंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- बिहार: जहरीली शराब से 4 दिन में 36 मौतें: सीवान और सारण में 40 की हालत गंभीर, 7 लोगों की आंखों की रोशनी गई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: याचिकाकर्ता बोले- पति को सिर्फ इसलिए छूट न मिले क्योंकि पीड़ित पत्नी है; ना का मतलब ना होता है (पढ़ें पूरी खबर)
- बॉलीवुड: कंगना रनोट की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला: 1 मिनट का कट लगा, रिलीज डेट जल्द आएगी; सिख संगठनों ने आपत्ति लगाई थी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: असम में अप्रवासियों को नागरिकता देने वाला कानून वैध: CJI बोले- यह राजनीतिक समाधान था, जो कानून बना; जस्टिस सूर्यकांत बोले- जियो और जीने दो (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका बोला-भारत पन्नू मामले की जांच में सहयोग कर रहा: कनाडा ने जिस पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया, वह अब भारत का कर्मचारी नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
चीन ने दुनिया की सबसे लंबी डेनिम जींस बनाई
चीन के यूलिन शहर के फूमियान टाउन के पैंट की राजधानी कहा जाता है। इसी शहर की कंपनी ने सबसे लंबी जींस बनाई है।
चीन के यूलिन शहर में सबसे लंबी डेनिम जींस बनाई गई है। इसकी लंबाई 250 फीट 5 इंच और कमर का माप 190 फीट 10 इंच है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। जींस को बनाने में 18,044 फीट लंबे कपड़े का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 25 फीट का जिपर लगा है। जींस की तुलना पीसा की झुकी हुई मीनार से की जा रही है, जिसकी लंबाई 180 फीट है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link