[ad_1]
जयपुर के एक मंदिर में जागरण में गुरुवार रात चाकूबाजी में 8 लोग घायल हो गए। जागरण को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा होने पर चाकूबाजी हुई थी। करणी विहार थाना पुलिस ने चाकूबाजी में घायलों को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। विरोध में गुस्साई भी
.
पुलिस ने बताया- करणी विहार इलाके में स्थित मंदिर में आरएसएस संघ की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर जागरण का प्रोग्राम रखा गया था। गुरुवार रात को प्रोग्राम के अवसर पर खीर वितरण की जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले दो लोगों ने पहुंचकर प्रोग्राम को लेकर आपत्ति जताई। कहासुनी के दौरान ही उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विरोध करने वाले गुट ने चाकू से हमला बोल दिया। चाकूबाजी में प्रोग्राम में शामिल 8 लोग घायल हो गए।
झगड़े की सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हमले को लेकर गुस्साएं लोगों ने दिल्ली-अजमेर हाइवे को जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि हमारा शांतिपूर्ण प्रोग्राम चल रहा था। जबरन स्थिति को बिगाड़ा गया और चाकूबाजी की गई। हमले के समय मंदिर में भजन-कीर्तन चल रहे थे और खीर वितरण की जा रही थी। पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत करवाने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया। पुलिस ने हमलवार दो जनों को राउंडअप किया है। घायलों का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस टीमें अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- आरएसएस की एक शाखा की ओर से करणी विहार के रजनी विहार में शरद पूर्णिमा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान अचानक चाकूबाजी होने पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने हमला करने वाले नसीब चौधरी और उसके बेटे को पकड़ लिया। करणी विहार थाना पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले पिता-पुत्र को राउंड कर लिया। हमलावरों ने चाकू से घायलों के पेट और छाती पर वार किए है। घायल युवक आरएसएस की जगदम्बा नगर हीरापुरा शाखा से जुड़ा होना सामने आया है। घायलों में शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र व दिनेश शर्मा सहित अन्य का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हाइवे जाम करने वाले लोगों का कहना था कि हमला करने वाले बदमाशों ने खीर को लात मारी और हमला कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इकट्ठे हुए लोग थाने भी गए थे। पुलिस हमले के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
[ad_2]
Source link