[ad_1]
झारखंड के बोकारो में करीब 7-8 लोग सुबह तीन बजे एक होटल पहुंचे। वहां जाकर उन लोगों ने खाना मांगा। लेकिन होटल संचालक ने बताया कि इस वक्त सभी स्टाफ सोने चले गए हैं, खाना नहीं मिल पाएगा। इस बात से नाराज होकर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दिया। उन्होंने एक स्टाफ का सिर फाड़ डाला। यही नहीं, आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ की और गल्ले से पैसे भी निकाल लिए। यह मामला राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या पेटरवार-रामगढ़ पथ पर लेपो गांव स्थित लक्ष्मी लाइन होटल में बुधवार सुबह तीन बजे की है।
नशे में चूर थे आरोपी
इस संबंध में होटल संचालक मिथलेश महतो ने पेटरवार पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए आवेदन में मिथलेश महतो ने कहा कि होटल चलाकर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करता है। कहा कि 16 अक्टूबर की सुबह 3 बजे जब मैं होटल में बैठा था, इसी बीच एक काली रंग की सफारी गाड़ी (जेएच10सीपी 0775) आकर मेरे होटल में रुकी। जिसमें 7-8 व्यक्ति सवार थे जो नशे में चूर थे।
इनकार पर मारपीट, फाड़ डाला सिर
वे लोग आते ही बोले कि हम सभी को खाना चाहिए। जिस पर मैं बोला कि अभी खाना देना संभव नहीं है। स्टाफ सोने चले गए हैं। इतना सुनते ही वो लोग क्रोधित हो गये और उन लोगों में एक बोला कि सुनील कुमार इसको मारो और गल्ला का पूरा पैसा निकाल लो। दुकान का सारा सामान फेंक दो। एक ने बोला महेश तुम रॉड से मारो। इन सभी ने जानबूझकर मेरे होटल में आकर गाली गलौज की और मारपीट की। जिससे मेरे कंधे व आंख और स्टाफ चुरामन मोहली का सिर फट गया।
सभी आरोपियों को थाने ले गई पुलिस
जब हम जमीन पर गिर गये तब सुनील कुमार दुकान के गल्ले से करीब 27,530 रुपए निकाल लिया। वाहन से आए लोगों ने दुकान का शोकेस, अलमारी में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच पीसीआर को फोन कर बुलाया और पेट्रोलिंग पार्टी उपरोक्त सभी आरोपियों को थाने ले गई। मारपीट की घटना में कार सवार महाराष्ट्र निवासी महेश यादव (34 वर्ष) और बिहार के गया निवासी सुनील कुमार (37 वर्ष) को भी चोट लगी है। कार सवार सभी लोग रांची से चलकर बाघमारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में जा रहे थे।
[ad_2]
Source link