[ad_1]
.
मुख्यालय पर नहीं रहने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों के खिलाफ सीएमएचओ कार्रवाई करें। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी समन्वय के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें। ये निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दिए।
वे बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ले रहे थे। इसमें उन्होंने बैठकों का कार्रवाई विवरण अनिवार्य रूप से तैयार करने को भी कहा। सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों की ब्लॉक वार समीक्षा की। जिन ब्लॉकों में संजीवनी क्लीनिक अपूर्ण हैं, उन्हें समय पर पूर्ण करने को कहा। बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों की समीक्षा कर संबंधितों को निर्देश दिए। यह भी बोले कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बैठक में गलत जानकारी न दें। कलेक्टर ने ये भी कहा कि सीएमएचओ और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने विभाग पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों पर नियंत्रण रखें। बैठक में एनआरसी में भर्ती बच्चों की समीक्षा की गई। ये निर्देश भी दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज एवं स्वास्थ्य विभाग के अनमोल पोर्टल में दर्ज गर्भवती महिलाओं की संख्या में अंतर न रहें।
[ad_2]
Source link