[ad_1]
शरद पूर्णिमा की मधुर चांदनी के अवसर पर बुधवार को केशव नवनीत का वार्षिक कार्यक्रम चंद्रहार-2024 का तेरहवां आयोजन जेएलएन मार्ग स्थित मैरिज पैराडाइज में किया गया। कार्यक्रम में राजधानी के जाने माने समाज सेवियों, राजनेताओं, प्रशासनिक अफसरों, उद्योगपतियों
.
समारोह के बाद पक्ष खीर प्रसादी भी रखी गई।
कार्यक्रम के आयोजक रामचरण बड़ाया ने बताया कि पुराने फिल्मी चंद्र के गीतों पर आधारित कार्यक्रम में इंटरनेशनल सिंगर गौरव जैन, राकेश शर्मा, नीलम शर्मा, पायल भट्टाचार्य आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक केशव बड़ाया ने बताया कि चंद्र देव की आराधना की गई। समारोह के बाद पक्ष खीर प्रसादी भी रखी गई।
सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीत सुनकर लोग झूम उठे।
सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीतों को सुनकर झूमें लोग
खोया खोया चांद, चांद छुपा बादल में, चौदहवी का चांद, चलो दिल दार चलो, चांद सिफारिश, मैंने पूछा चांद में, आजा सनम मधुर चांदनी में हम, गली में आज चांद निकला, चांद सी महबूबा हो मेरी जैसे पुरानी हिंदी फिल्मी गीतों से कार्यक्रम की महफिल सजायी गयी। सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीत सुनकर लोग झूम उठे।
कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार आरएएस, चौमू विधायक शिखा मील बराला, वरिष्ठ आई ए एस अरुण गर्ग, देवेंद्र बिश्नोई डीएसपी हेडक्वार्टर, डॉक्टर सुधीर कुमार डीन, एमएनआईटी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अमर सिंह मेहरा आयकर आयुक्त, भारती खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link