[ad_1]
पानीपत में नई अनाजमंडी कट के पास हादसा हुआ है।
हरियाणा के पानीपत शहर में नई अनाजमंडी के पास एक हादसा हो गया। जहां एक आईटीआई के छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इसके बाद जब वह सड़क पर गिरा, तो ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से उतर गया। उसके खुद फोन कर घर सूचित किया और बताया कि वह एक निजी अस्पताल
.
परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां से दूसरे निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की शिकायत पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर से निकलने के 55 मिनट बाद आया फोन
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में विकर्ण ने बताया कि वह गांव खोजकीपुर तहसील बापौली का रहने वाला है। वह दो बच्चों का पिता है। जिसमें बड़ा बेटा 20 वर्षीय सागर व छोटी बेटी 16 वर्षीय शुगन है। उसका बेटा सागर ITI पानीपत में पढ़ता है। हर रोज की तरह वह 15 अक्टूबर की सुबह 8 बजे घर से ITI के लिए निकला था।
करीब 8:55 बजे उसका फोन आया और बताया कि उसका एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक्सीडेंट हो गया है। साथ ही बताया कि ट्राली का पहिया उसे पेट के ऊपर से उतर गया है। सूचना में सागर ने यह भी बताया कि वह यहां से हैदराबादी अस्पताल जा रहा है, वहीं पर आ जाना।
सूचना मिलते ही परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि उसे काफी चोटें लगी हुई थी, जिसके चलते परिजन उसे दूसरे निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
[ad_2]
Source link