[ad_1]
टी-20 विश्व कप दुबई, एजेंसी। एफी फ्लेचर (21/3) की उम्दा गेंदबाजी के बाद हेली
टी-20 विश्व कप दुबई, एजेंसी। एफी फ्लेचर (21/3) की उम्दा गेंदबाजी के बाद हेली मैथ्यूज (50) और कियाना जोसेफ (52) की अर्धशतकीय पारियों से वेस्टइंडीज ने महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड को 12 गेंद रहते छह विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने ग्रुप बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर रहकर आगे बढ़ा। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में पहली हार के बाद बाहर हो गई।
वर्ष 2016 का चैंपियन वेस्टइंडीज छह साल में पहली जबकि कुल छठी बार अंतिम चार में पहुंचा। वेस्टइडीज ने 14 मैच और पांच साल बाद इंग्लैंड को टी-20 में मात दी। इससे पहले 2018 विश्व कप में पराजित किया था। यही नहीं दस साल बाद अपने घर के बाहर विंडीज ने इस प्रतिद्वंद्वी पर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना 18 को न्यूजीलैंड से जबकि ऑस्ट्रेलिया का 17 को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
विंडीज ने 142 रन का लक्ष्य 18 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाकर हासिल कर लिया। आलियाह एलीने ने चौके के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की। मैथ्यूज और जोसेफ ने पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। ब्रंट ने जोसेफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ओवर में सारा ने मैथ्यूज को भी पवेलियन भेज दिया। अंत में डिएंड्रा डॉटिन 19 गेंदों में दो छक्कों और इतने ही चौकों से 27 रन की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड ने नैट सिवर ब्रंट (57 नाबाद) और कप्तान हीथर नाइट (21 हिटायर्ड हर्ट) की पारियों से सात विकेट पर 141 रन बनाए।
[ad_2]
Source link