[ad_1]
भारतीय सीए संस्थान जयपुर शाखा की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में दो दिवसीय नेशनल सीए कॉन्फ्रेंस ‘प्रज्ञोत्सव – सिंथसाइजिंग द प्रोफेशन’ मंगलवार से शुरू हुई। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़
.
धनखड़ बोले- सीए प्रोफेशनल्स के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनौती के साथ अवसर भी
समारोह को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है। हमारा विदेशी मुद्रा कोष भी बढ़ रहा है। हमारी इस आर्थिक प्रगति ने दुनिया को चौंका दिया है, लेकिन देश में यदि सामाजिक एकता में प्रभावित होती है और राष्ट्रवाद की भावना खत्म हो जाती है तो देश के अंदर और बाहर राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगती हैं, जिससे आर्थिक विकास भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सीए प्रोफेशनल्स के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनौती के साथ अवसर भी है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़,आईसीएआई के नेशनल प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सीए अनिकेत तलाटी, बोर्ड ऑफ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग चेयरमैन सीए प्रकाश शर्मा, आईसीएआई जयपुर ब्रांच चेयरमैन नवीन शर्मा
नॉन ट्रेडिशनल सेशन रखे
कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने फाउंडेशन और इंटरमीडिएट में दो की जगह तीन एग्जाम के लिए आईसीएआई प्रेसिडेंट का आभार जताया और कहा कि इस कांफ्रेंस में एक भी ट्रेडीशनल सेशन नहीं रखा गया है, यहां सभी सेशन नॉन ट्रेडिशनल रखे गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाइमेट चेंज ये दो चुनौतियां
आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि सीए प्रोफेशनल के सामने आने वाले 25 साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाइमेट चेंज ये दो चुनौतियां हैं। इसलिए सीए प्रोफेशनल्स को अब नॉन फाइनेंशियल अकाउंटिंग रिपोर्ट भी करनी होगी। यह सुखद संकेत है कि भारतीय सीए संस्थान में साढ़े 9 लाख सीए स्टूडेंट्स में से 44 प्रतिशत लड़कियां हैं।
जीएसटी में आगे क्या?
आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष अनिकेत तलाटी ने कहा कि हम फोरेंसिक अकाउंटिंग पर फोकस कर रहे हैं। भारतीय सीए संस्थान दुनिया में पहली संस्था है, जिसने 20 फोरेंसिक अकाउंटिंग स्टैंडर्ड तय किए हैं। आई सी ए आई जयपुर चेयरमैन नवीन शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद ‘अगले एक दशक में सीए की भूमिका’ ‘जीएसटी में आगे क्या?’, ‘ईएसजी एंड इंटरनल कंट्रोल- बिल्डिंग एंड सस्टेनेबल फ्यूचर’ और दिन के आखिरी सत्र में मुंबई के सीए अनिल भंडारी का बिजनेस और प्रोफेशन को प्रभावशाली बनाने पर व्याख्यान हुआ।
कल सीए प्रोफेशनल के लिए हैल्थ पर विशेष सत्र होगा
कांफ्रेंस के दूसरे और आखिरी दिन 16 अक्टूबर बुधवार को मुख्य आकर्षण मेदांता के चेयरमैन और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहान का सीए प्रोफेशनल के लिए हैल्थ पर विशेष सत्र होगा। इसके अलावा शाम को ईपी के ईस्ट लॉन में सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास का मोटिवेशनल स्पीच और फिर शाम को गायक रविंद्र उपाध्याय की संगीतमय प्रस्तुति के साथ दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन होगा।
[ad_2]
Source link