[ad_1]
जोधपुर. सलमान खान के करीबी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले हफ्ते मुंबई में तीन हमलावरों गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुंबई पुलिस को आशंका है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर की गई है. दरअसल, हत्या के बीच फेसबुक पर एक पोस्ट सामने आया था जिसमें दावा किया गया कि ‘जो सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना.’ ये कमेंट शुबू लोनकर नामक व्यक्ति ने पोस्ट की थीं. पुलिस को संदेह है कि वह बिश्नोई गैंग का सहयोगी शुभम रामेश्वर लोनकर है.
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सार्वजनिक हुई थी. बिश्नोई उस समय जोधपुर में एक कोर्ट में पेशी में आया था. तब उसने कहा था, ‘हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा. मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं.’
तभी से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. अप्रैल 2024 में मामला उस समय सुर्खियों में छा गया था, जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
क्या है सलमान खान से दुश्मनी की वजह
एक्टर सलमान खान से जुड़ा काला हिरण शिकार का मामला 1998 का है. राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का मामला है. इससे बिश्नोई समाज काफी नाराज हो गया. हालांकि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उर्फ बलकरण बराड़ की उम्र उस समय महज पांच साल थी. अब छब्बीस साल बाद, जेल में रहते हुए भी कुख्यात गैंगस्टर का सलमान के प्रति गहरा आक्रोश सुर्खियों में बना हुआ है.
‘पूरे कपड़े उतार दो’ जब एक्ट्रेस ने बताई खूबसूरती की पहचान, बोलीं – ‘आकर्षण तो आपकी…’
बिश्नोई ने खुद कभी किसी की हत्या नहीं की
दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, बिश्नोई ने स्वयं कभी किसी की हत्या नहीं की, फिर भी वह सबसे खूंखार गैंगस्टर में से एक बन गया है, जो गुजरात की जेल से गिरोह चला रहा है, तथा उसकी कार्यप्रणाली भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर जैसी ही है. इधर, दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, बिश्नोई गैंग का इरादा अब सलमान से बदला लेने से कहीं आगे निकल गया है. यह गैंग अब बॉलीवुड में पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है, जो कभी दाऊद इब्राहिम का इलाका था, और अपनी ‘डी-कंपनी’ स्थापित करना चाहता है.
अधिकारी ने कहा कि जेल में बंद होने के बावजूद बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत कई जाने माने लोगों की हत्या करने में कथित तौर पर कामयाब रहा. इसके अलावा उसने कनाडा में गायक एपी ढिल्लों और गिप्पी ग्रेवाल के आवासों के बाहर गोलीबारी की भी साजिश रची. गैंग ने सितंबर 2023 में खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी.
(इनपुट भाषा से भी)
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 15:26 IST
[ad_2]
Source link