[ad_1]
अंबाला में नैना देवी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि जयंती की तैयारी के लिए मंदिर में सजावट का काम चल रहा था। इसके लिए आज दिन में पुजारी ने मंदिर को खुला छोड़ा था। चोरों ने मंदिर में गला तोड़कर नग
.
पुजारी बृजेश्वर ने बताया कि मंदिर में वाल्मीकि जयंती को लेकर सजावट का काम चल रहा था। इसके लिए मंदिर को आज बंद नहीं किया गया। ऐसे में दोपहर के समय में मेरे ना रहते यहां पर चोरों ने मंदिर में ताला तोड़ दिया। इसके बाद मंदिर में पड़े गले का ताला तोड़कर यहां से चोर नगदी और माता को चढ़ाए गए चांदी नयन भी ले गए।
पुजारी बृजेश्वर ने बताया कि शाम को 5 बजे मंदिर में आकर देखा तो मंदिर में ताला टूटा पड़ा था। गला भी तोड़कर नगदी और मंदिर में माता नैना देवी की मूर्ति पर नवरात्रि में चढ़ाए गए चांदी के नयन भी चोर उड़ा ले गए। इसकी शिकायत अंबाला शहर 4 नंबर पुलिस चौकी में दे दी गई है। पुजारी ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कमरे नहीं लगे है। जिससे चोरों के बारे में पता नहीं चल पाया है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना पर अपनी कार्रवाई शुरू की।
[ad_2]
Source link