[ad_1]
चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। 2.6 करोड़ मतदाता 13 और 20 नवंबर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए तय करेंगे कि राज्य की कमान आगे किसके हाथ में होगी।
चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। 2.6 करोड़ मतदाता 13 और 20 नवंबर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए तय करेंगे कि राज्य की कमान आगे किसके हाथ में होगी। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। यूं तो सामान्य जनजीवन पर चुनावी आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं होता, लेकिन शासन-प्रशासन में कई तरह के बदलाव होते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कानून अनुपालन एजेंसियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए कड़ाई से सख्ती से नियमों का पालन कराने को कहा है। ड्रग्स, शराब, नकदी और उपहारों के प्रवाह को पूरी तरह नियंत्रित करने को कहा गया है। शराब और ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी होगी।
नेशनल हाईवे और रेल रूटों पर सख्त निगरानी रहेगी। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पुलिस वाहनों और एंबुलेंस जैसे वाहनों में छिपाकर नकदी की आवाजाही ना हो। सभी दलों और नेताओं के हेलिकॉप्टर्स की जांच होगी। वॉलेट के जरिए संदेहास्पद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर भी नजर रखी जाएगी।
कितना रख सकते हैं कैश
चुनावी आचार संहिता लागू होने पर आप अपने साथ 50 हजार रुपए से अधिक कैश लेकर नहीं निकल सकते हैं। 50 हजार या इससे अधिक कैश लेकर यदि आप निकलते हैं तो दस्तावेजी सबूत साथ रखें, अन्यथा इन्हें जब्त किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link