[ad_1]
सैफ चैंपियनशिप : भारतीय महिला टीम कल पाकिस्तान से भिड़ेगी फुटबॉल टूर्नामेंट
सैफ चैंपियनशिप : भारतीय महिला टीम कल पाकिस्तान से भिड़ेगी फुटबॉल टूर्नामेंट
नई दिल्ली, एजेंसी। सैफ महिला चैंपियनशिप 2024 के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। नेपाल में काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में 17 से 30 अक्तूबर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप के लिए सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच संतोष कश्यप ने टीम चुनी।
सात टीमें लेंगी हिस्सा : इस फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप ए में बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। मेजबान नेपाल ग्रुप बी में श्रीलंका, मालदीव और भूटान के साथ है। गोवा में तीन सप्ताह तक चले शिविर के बाद भारतीय टीम मंगलवार को काठमांडू रवाना हुई।
भारतीय टीम ग्रुप चरण में 17 अक्तूबर को पाकिस्तान से और फिर गत चैंपियन बांग्लादेश से खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल 27 अक्तूबर को होंगे, वहीं फाइनल 30 अक्तूबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम :
गोलकीपर : पायल रमेश बासुदे, एलंगबाम पंथोई चानू और लिनथोइंगांबी देवी माईबम। डिफेंडर : आशालता देवी लोइटोंगबम, शल्किी देवी हेमम, जूली किशन, रंजना चानू सोरोखाइबम, संजू, दलिमा छब्बिर, अरुणा बाग और लिंथोइनगांबी देवी वांगखेम। मिडफील्डर : अंजू तमांग, प्रियंगका देवी नाओरेम, संगीता बासफोर और कार्तिका अंगमुथु। फॉरवर्ड : रम्पिा हलदर, ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, करश्मिा पुरूषोत्तम शिरवोइकर, संध्या रंगनाथन, मनीषा, ज्योति और नगंगोम बाला देवी।
[ad_2]
Source link