[ad_1]
सड़क हादसे में लोकेश निवासी जटावती की मौत हो गई।
बौंली उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन नासूर बना हुआ है। अवैध बजरी के वाहन यमदूत बनकर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं और कई घरों के दीपक बुझा रहे हैं। आज भी बौंली थाना क्षेत्र में जटावती नर्सरी के पास अवैध बजरी भरने जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर स
.
दरअसल, बाइक सवार हथडोली निवासी लोकेश पुत्र सोराज गुर्जर जटावती गांव में अपनी दूध की दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान बजरी भरने जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे सामने से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल इस दौरान सड़क के नीचे एक खाई में जा गिरी। गंभीर चोट लगने के कारण बाइक सवार लोकेश अचेत हो गया। जिसके बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को उपचार के लिए टोंक जिला मुख्यालय ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही युवक की मौत हो गई। जिसका टोंक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक युवक के भाई दामोदर गुर्जर ने जटावती गांव में दुकान डाल रखी है, लेकिन आज दामोदर किसी कारणवश घर पर ही रुक गया और दुकान के लिए लोकेश को भेज दिया। इसी दौरान रास्ते में ही ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से लोकेश की मौत हो गई। सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस भी टोंक अस्पताल पहुंची और युवक का पोस्टमार्टम करवाया गया। बौंली थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके से बरामद कर लिया है। हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बजरी के वाहनों से लगातार हो रहे है हादसे
गौरतलब है कि 5 मई को एक्सप्रेसवे पर अवैध बजरी से भरी हुई पिकअप की टक्कर से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। उसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। परंपरागत ट्रैक्टर ट्रॉली के अतिरिक्त केंन्ट्रा पिकअप जैसे वाहन अवैध बजरी का काला कारोबार कर रहे हैं और यमदूत बनाकर बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। दर्जनों हादसों के बावजूद पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही नाकाफी साबित हो रही है। अवैध बजरी परिवहन को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है।
[ad_2]
Source link