[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bahraich Violence | Baba Siddiqui Murder| India Vs Canada Diplomatic Row
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव की रही, दोनों देशों ने एक-दूसरे के डिप्लोमैट्स को देश छोड़ने को कहा है। एक खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही, 10 ग्राम सोना पहली बार ₹76 हजार के पार पहुंच गया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- मणिपुर के कुकी, मैतेई और नगा समुदाय के विधायक पहली बार दिल्ली में जॉइंट मीटिंग करेंगे। ये मीटिंग गृह मंत्रालय की निगरानी में होगी।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट के लिए पाकिस्तान जाएंगे। ये किसी भारतीय विदेश मंत्री का 9 साल बाद पाकिस्तान दौरा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. भारत-कनाडा ने एक-दूसरे के 6-6 डिप्लोमैट्स निकाले; भारत ने कनाडा से अपना राजदूत बुलाया
PM मोदी और जस्टिन ट्रूडो की ये तस्वीर 2023 में भारत में हुई G20 समिट के दौरान की है, जब सदस्य देशों के नेता राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने गए थे। (फाइल फोटो)
भारत ने 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को 19 अक्टूबर तक भारत छोड़ने को कहा है। कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट्स निकाल दिए हैं। भारत सरकार ने कनाडा में अपने हाई-कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को भी वापस बुलाया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमें कनाडाई सरकार पर भरोसा नहीं है कि वह उन्हें सुरक्षा दे पाएगी।’ कनाडा ने भारतीय डिप्लोमैट्स को एक मामले में संदिग्ध बताया था। इसे खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या केस से जोड़कर देखा जा रहा है।
कनाडा बोला- पर्याप्त सबूत दिए: भारत में कनाडा के डिप्टी हाई-कमिश्नर स्टुअर्ट व्हीलर ने विदेश मंत्रालय से बाहर निकलने के बाद कहा, ‘हमने कनाडाई जमीन पर अपने नागरिक की हत्या में भारत के एजेंट्स के शामिल होने से संबंधित पुख्ता सबूत मुहैया करवाए हैं। अब देखना है भारत इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है।’ भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है।
ट्रूडो के लिए निज्जर का मुद्दा अहम क्यों: निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था। कनाडा में अक्टूबर 2025 में संसदीय चुनाव हैं। खालिस्तान समर्थकों को ट्रूडो की पार्टी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है। 2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा की कुल आबादी 3.89 करोड़ है। इनमें 18 लाख भारतीय हैं। ये कनाडा की कुल आबादी का 5% हैं। इनमें से 7 लाख से ज्यादा सिख है, जो कुल आबादी का 2% हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. बाबा सिद्दीकी मर्डर का आरोपी बोला-बेटा जीशान भी था टारगेट, ऑर्डर था- जो मिले, गोली मार दो मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बेटा जीशान सिद्दीकी भी शूटर्स के निशाने पर था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्हें जीशान को भी गोली मारने के आदेश मिले थे। अब तक 6 आरोपियों धर्मराज, शिव कुमार, गुरमेल, जीशान अख्तर, शुभम और प्रवीण लोनकर के नाम सामने आए हैं। धर्मराज, गुरमेल और प्रवीण लोनकर गिरफ्तार हो चुके हैं।
बेटे के ऑफिस के बाहर हुई थी सिद्दीकी की हत्या: 12 अक्टूबर की रात NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हत्या कर दी गई। लॉरेंस गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर 3 बार बांद्रा से विधायक थे। फरवरी में कांग्रेस छोड़ अजित पवार गुट में शामिल हुए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. 10 ग्राम सोना पहली बार ₹76,000 के पार, चांदी ₹63 बढ़कर ₹90,026 प्रति किलो हुई 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 378 रुपए बढ़कर 76,001 रुपए हो गई है। यह ऑल टाइम हाई है। वहीं चांदी 63 रुपए बढ़कर 90,026 रुपए प्रति किलो हो गई है। इस साल अब तक सोने के दाम 12,649 रुपए बढ़ चुके हैं। साल के अंत तक सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. सितंबर में रिटेल महंगाई 9 महीने में सबसे ज्यादा; थोक महंगाई भी बढ़कर 1.84% पर पहुंची खराब मौसम और सब्जियों के दाम बढ़ने से सितंबर महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंच गई, जो 9 महीने में सबसे ज्यादा है। अगस्त में यह 3.65% पर थी। सितंबर में थोक महंगाई भी बढ़कर 1.84% पर पहुंच गई है। इससे पहले अगस्त में थोक महंगाई घटकर 1.31% पर आ गई थी।
खाने-पीने और बुनियादी चीजों के दाम बढ़े..
- रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई दर 2.42% से बढ़कर 6.69% हो गई।
- खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 3.26% से बढ़कर 9.47% हो गई।
- फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -0.67% से घटकर 4.05% रही।
- मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 1.22% से घटकर 1% रही।
5. पांच राज्यों में धार्मिक विवाद: हैदराबाद में मंदिर में तोड़फोड़, यूपी के बहराइच में दूसरे दिन हिंसा, इंटरनेट बंद
तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, यूपी और झारखंड में धार्मिक विवाद हुआ है। तेलंगाना में हैदराबाद के मुथ्यलम्मा मंदिर में देवी मां की मूर्ति तोड़ दी गई। उधर, पश्चिम बंगाल में विशेष समुदाय के लोगों ने हावड़ा जिले के श्यामपुर इलाके में दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़ की।
कर्नाटक के बेलगावी जिले में रविवार रात दुर्गा देवी की मूर्ति के अपमान के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। यूपी के बहराइच में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. 24 घंटे में तीन फ्लाइट-एक ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट की गई मुंबई से टेक ऑफ करने 3 फ्लाइट में बम की धमकी दी गई। पहली फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की थी। इसे दिल्ली डायवर्ट किया गया। दूसरी फ्लाइट इंडिगो की थी, जो मुंबई से मस्कट जाने वाली थी। वहीं तीसरी फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह जाने वाली थी। मुंबई-हावड़ा मेल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
5 दिन पहले भी फ्लाइट उड़ाने की धमकी मिली थी: सभी फ्लाइट्स और ट्रेन को जांच के बाद रवाना कर दिया गया। पिछले 5 दिनों में फ्लाइट में बम की धमकी का यह दूसरा मामला है। 9 अक्टूबर को लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट UK18 में बम की सूचना थी। जांच के चलते पैसेंजर्स करीब 5 घंटे एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. तीन अर्थशास्त्रियों को इकोनॉमिक्स का नोबेल, इन्होंने समझाया कैसे राजनीतिक संस्थाएं समाज की तरक्की पर असर डालती हैं
अमेरिका और ब्रिटेन के 3 अर्थशास्त्रियों को इकोनॉमिक्स का नोबेल प्राइज मिलेगा। इनमें तुर्किश मूल के अमेरिकी डेरन एसेमोग्लू, ब्रिटिश मूल के अमेरिकी साइमन जॉनसन और ब्रिटेन के जेम्स ए रॉबिनसन शामिल हैं। तीनों अर्थशास्त्रियों ने बताया था कि राजनीतिक और सामाजिक संस्थाएं कैसे बनती हैं और समाज की तरक्की पर उनका क्या असर पड़ता है।
सिर्फ एक भारतीय को मिला है इकोनॉमिक्स का नोबेल: अमर्त्य सेन इकलौते भारतीय हैं, जिन्हें 1998 में इस सम्मान से नवाजा गया था। उन्हें इकोनॉमिक साइंस में वेलफेयर इकोनॉमिक्स और सोशल चॉइस थ्योरी में योगदान के लिए नोबेल प्राइज मिला था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक, 4 सैनिकों की मौत, 58 घायल
तस्वीर इजराइल के बिनयामिना शहर के मिलिट्री बेस की है। यहीं पर हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमला किया था।
हिजबुल्लाह ने इजराइल के बिनयामिना शहर के एक मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक किया, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई, 58 सैनिक घायल हो गए। इस हमले को इस साल का हिजबुल्लाह का इजराइल पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए इजराइली हमलों के जवाब में किए गए हैं।
इजराइल में THAAD डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा US: अमेरिका ने इजराइल के एयर डिफेंस को और मजबूत करने के लिए एक टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) भेजने का फैसला किया है। इसकी निगरानी के लिए 100 अमेरिकी सैनिक भी तैनात किए जाएंगे। THAAD को बैलिस्टिक मिसाइल हमले को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। THAAD मिसाइलों को ट्रक पर लगे लॉन्चर से दागा जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर CM की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला: LG ने सरकार बनाने का न्योता दिया; प्रदेश से 6 साल बाद राष्ट्रपति शासन हटा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर केस, अनशन कर रहे 4 डॉक्टर ICU में: चीफ सेक्रेटरी से मीटिंग के बाद डॉक्टर बोले- सरकार अहंकारी हो गई है (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की: विधानसभा चुनाव के लिए MVA दलों के साथ सीट शेयरिंग और पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: खड़गे पर वक्फ संपत्ति हड़पने का आरोप लगा: वक्फ बिल पर JPC मीटिंग से विपक्ष का वॉकआउट, चेयरपर्सन जगदंबिका पाल को हटाने की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती, आदित्य बोले- ऑल इज वेल: पहले 2 बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है; तब 2 जगह 100% ब्लॉकेज थे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ी, अब Z सिक्योरिटी: SSB की जगह CRPF जवान सुरक्षा घेरे में रहेंगे; 2 दिन पहले पिता की मूर्ति तोड़ी गई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कोरोना वैक्सीन के साइड-इफेक्ट के आरोप वाली याचिका खारिज: सुप्रीम कोर्ट बोला- सोचिए वैक्सीन नहीं लेते तो क्या होता, याचिका सिर्फ सनसनी के लिए (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प की रैली के बाहर हथियारों के साथ शख्स गिरफ्तार: कार में मिलीं 2 गन, फर्जी पास लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पूर्व ब्रिटिश PM जॉनसन की किताब में मोदी की तारीफ: लिखा- वे बदलाव लाने वाले नेता, नेहरू कहते थे भारत हमेशा रूस का साथ देगा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
न्यूरोटेक कंपनी का दावा- दो लोगों ने सपने में एक-दूसरे से बात की
यह तस्वीर न्यूरोटेक कंपनी REM स्पेस ने जारी की है।
कैलिफोर्निया की एक स्टार्टअप, REM स्पेस ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसे एक्सपेरिमेंट को अंजाम दिया, जिसमें दो लोगों ने सपने में एक-दूसरे से बात की। कंपनी ने बताया कि उन्होंने पहली बार ल्यूसिड ड्रीमिंग को ट्रैक कर ऐसा करने में सफलता पाई। ल्यूसिड ड्रीमिंग ऐसी स्टेज होती है, जब कोई शख्स नींद के शुरुआती दौर में होता है। इस समय उसका ब्रेन सपने देखने के लिए एक्टिव रहता है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link