[ad_1]
आशा व संगिनी महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा व संगिनी महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कहा कि हम भारत की नारी हैं, फूल नहीं चिंगारी हैं। अभी और अर्जेंट करो… हमें परमानेंट करो। एमजी रोड से कलेक्ट्रेट तक इस तरह के नारे गूंजते रहे।
दोपहर 12 बजे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड पर जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर गेट पर बैठ गई। जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर ने बताया कि आशा व संगिनी कार्यकर्ताओं को राज्यकर्मियों की तरह वेतन दिया जाए। सेवानिवृत्ति का लाभ मिले। पदोन्नति के अवसर मिलें। स्टेशनरी भत्ता, दुर्घटना में मृत्यु पर 10 लाख रुपये का बीमा, प्रशिक्षण व यात्रा भत्ता सहित 10 सूत्रीय मांगे लंबित हैं।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर लंबित मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है। सुनवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा। प्रदर्शन में नरेंद्र कुमार, भीमसेन, सुनीता, नीरज, कंचन, प्रभा, आरती, मिथिलेश, सीमा, लक्ष्मी, सोना, अनीता, कमलेश आदि मौजूद रहीं।
[ad_2]
Source link