[ad_1]
अग्रसेन भवन में बैठक करते स्थानीय
मधुपुर में बीती रात मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर चंदवारी मोहल्ला में दो समुदायों के बीच आपस में झड़प हो गई थी। जिसको लेकर मधुपुर हिंदू एकता मंच के द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में बैठक कर जुलूस निकाली गई।
.
जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री राजपलिवार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव कर रहे थे। यह जुलुस विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण कर मधुपुर थाने पहुंची।जहां कल की घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए जांच की मांग की। थाने में की गई लिखित शिकायत लिखित शिकायत थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोई को दी गई। जिसमें संयुक्त रूप से राजपलीवार, संजय यादव,रवि रवानी, सचिन रवानी, गंगा नारायण सिंह ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि प्रदीप मोदी के आवास के बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाल कर जांच करें तथा दोषियों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करें,नहीं तो इसे लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं इससे पूर्व रात्रि में घटना के समय गंगा नारायण सिंह घटनास्थल पहुंचकर प्रशासन से कारवाई की मांग की। मधुपुर में गंगा जमुना तहजीब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को घटना की निंदा करते हुए मधुपुर बंद का आह्वान सोशल मीडिया के माध्यम से की थी। लेकिन उनकी इस बयान को लेकर स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने सोशल मीडिया के माध्यम से पलटवार करते हुए कहा कि मधुपुर में गंगा जमुना तहजीब है, सभी मिलजुल कर रहते हैं। यहां के माहौल को खराब करने की जो कोशिश करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।उन्होंने मधुपुर में शांति अमन चैन बनाए रखने की अपील लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
[ad_2]
Source link