[ad_1]
बुराड़ी पुलिस ने कार बीमा के नाम पर 50 लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सरगना और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह ऑनलाइन कंपनियों से डेटा खरीदकर ठगी करता…
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बुराड़ी पुलिस ने कार बीमा के नाम पर 50 लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सरगना और फोन करने के लिए नियुक्त 10 युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन कंपनियों से डाटा खरीदकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। डीसीपी राजा बांठिया ने सोमवार को बताया कि बुराड़ी निवासी शिवम ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने जून में कार बीमा कराने के लिए गूगल से जानकारी जुटाई। इस दौरान एक शख्स का नंबर मिला, जिसने खुद को नामी पोर्टल का कर्मचारी बताया। शिवम ने शख्स की बताई ई-मेल आईडी पर सारे कागजात भेजे और फिर 12 हजार रुपये भी जमा कर दिए। बाद में कागज को देखकर संदेह होने पर पीड़ित ने शिकायत दी।
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नीरव पटेल की देखरेख में एसएचओ अजित कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने मोबाइल नंबर एवं बैंक खातों के जरिए द्वारका मोड़ स्थित फ्लैट पर छापा मारा। छापे के वक्त दो युवक एवं 10 युवतियां मौजूद थीं। युवतियां मोबाइल से कार मालिकों को फोन कर रही थीं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सरगना की पहचान निहाल खान एवं दीपू के तौर पर हुई। इनके कब्जे से करीब दो लाख कार मालिकों के बारे में पूरी जानकारी मिली है, जिनसे ठगी के लिए संपर्क किया गया था।
[ad_2]
Source link