[ad_1]
गुरुग्राम को झज्जर से जोड़ने के लिए गांव धनकोट के पास वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा के शहरी विकास विभाग ने इस सिलसिले में जीएमडीए के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी को आदेश जारी किए हैं।
गुरुग्राम को झज्जर से जोड़ने के लिए गांव धनकोट के पास वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है। शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार एवं हरियाणा के रिटायर्ड मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी को आदेश जारी किए हैं।
अब मुख्य नगर योजनाकार की तरफ से इंजीनियरिंग सेल के साथ मिलकर वैकल्पिक रास्ते के निर्माण की संभावनाओं को तलाश किया जाएगा। मॉनसून में गुरुग्राम-झज्जर रोड पर गांव धनकोट के पास एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया था। इसकी वजह से वाहन चालकों को बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ा था। इस रोड से रोजाना 50 से 60 हजार वाहनों का आवागमन होता है।
द्वारका एक्सप्रेसवे इस रोड से जुड़ने के कारण दिल्ली के द्वारका क्षेत्र जाने के लिए झज्जर के वाहन चालक इस रोड का इस्तेमाल करते हैं। जलभराव के चलते डेढ़ महीने तक वाहन चालकों को हुई असुविधाओं को देखते हुए शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने वैकल्पिक रास्ते तलाशने के आदेश जारी किए हैं, जिसकी तैयारी जीएमडीए ने शुरू कर दी है।
जीएमडीए के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी ने कहा, ”शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने गुरुग्राम-झज्जर के बीच गांव धनकोट के पास वैकल्पिक रास्ते का इंतजाम करने के आदेश जारी किए हैं। इस रोड के साथ-साथ एक और सड़क है, जो अभी द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी नहीं है। इस सड़क को जल्द जोड़ा जाएगा, जिससे एक और रास्ता मिल जाएगा। मौजूदा सड़क पर जलभराव की समस्या का हल भी जल्द कर दिया जाएगा।”
लोग बोले, इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव अधिक
सेक्टर-102 इम्पीरियल गार्डन निवासी सुनील सरीन ने कहा, ”यह रोड गांव धनकोट के पास द्वारका एक्सप्रेसवे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ती है। एक किलोमीटर लंबी यह रोड दो-दो लेन की है। बारिश में इस सड़क पर जलभराव हो गया था, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बसई रोड या हीरो होंडा चौक की ओर जाने के लिए इस रोड का अधिक इस्तेमाल होता है।”
सेक्टर-99 ए हैबिटेट प्राइम निवासी प्रवीण कुमार ने कहा, ”गांव धनकोट के पास मेरी सोसाइटी में करीब 700 परिवार रहते हैं। इस सड़क से ओल्ड गुरुग्राम में आना-जाना होता है। बारिश में एक से डेढ़ फीट पानी इस सड़क पर भर गया था। कई वाहन बारिश के कारण बंद हो गए थे। रोजाना सुबह और शाम इस सड़क पर यातायात जाम रहता है। वाहनों का दबाव इस सड़क पर काफी अधिक है।”
[ad_2]
Source link