[ad_1]
भंवरताल पार्क के पास नर्सिंग कंपाउंड में खड़ी कार जली।
जबलपुर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग लग गई। घटना सोमवार तड़के सुबह करीब चार बजे की है। जब भंवरताल पार्क के पास नर्सिंग कंपाउंड में खड़ी कार जलने लगी। जानकारी लगते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
.
जिस जगह कार में आग लगी। वह रहवासी इलाका है। स्थानीय लोगों को कहना है कि यहां पर मैकेनिक जोन बना हुआ है। कार बनाने वाले लोग सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, संभवत आग लगने की वजह कार में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर हो सकता है।
कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई।
स्थानीय निवासी शेखर का कहना है कि, दशहरा घूमकर सुबह 4 बजे लौटकर जैसे ही घर के पास पहुंचे तो कार से धुआं उठता दिखाई दिया, पास में जाकर देखा तो आग लगी हुई थी। पहले घर के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आकर आग को बुझाया।
शेखर का कहना है कि आज समय रहते एक बड़ा हादसा टल गया। यहां पर दर्जनों परिवार रहते हैं। अवैध रूप से मैकेनिक जोन बनाकर काम किया जाता है।
[ad_2]
Source link