[ad_1]
उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एनएच-27 के पास डुलावतों का गुड़ा गांव के खेतों में जरख दिखने से हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घनी झाड़ियों में
.
बारिश में भीगने व सर्दी के कारण जरख का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वह ठीक से चल फिर भी नहीं पा रहा था। ग्रामीणों की जब जरख पर नजर पड़ी। ग्रामीणों के चिल्लाने पर जरख झाड़ियों में जाकर छिप गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जरख को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन झाड़ियों में छिपे होने से ट्रेंक्यूलाइज में समस्या आई। ऐसे में बाद में उसे जाल में डालकर रेस्क्यू किया गया।
[ad_2]
Source link