[ad_1]
श्रीगंगानगर में हनुमान चालीस महापाठ के दौरान सजा बजरंगबली का दरबार।
युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से रविवार शाम हनुमानगढ़ रोड स्थित अग्रवाल ट्रस्ट में प्रभु श्री राम सेवा संस्था की ओर से हनुमान चालीसा महापाठ कार्यक्रम हुआ। इसमें श्रृद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के 51 हजार
.
श्रीगंगागनर में हनुमान चालीसा महापाठ में मौजूद लोग।
कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण मित्तल ने बताया कि आयोजन में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले सहित पड़ौसी राज्यों पंजाब व हरियाणा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुचे। संस्था की ओर से श्रृद्धालुओं को आयोजन स्थल तक लाने व वापिस पहुंचाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई। आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सेवादार अशोक परुथी, मोहनलाल कथूरिया, ताराचंद छिम्पा, अशोक कथूरिया, सुरेन्द्र बंसल , राजेश कथूरिया, वीणा चौहान, बीएस चौहान, राकेश अग्रवाल, श्याम मुरारी गर्ग, अक्षय बंसल, मूलचन्द गेरा, प्रेम जुनेजा, आदि का सहयोग रहा।
श्रीगंगानगर में हनुमान चालीसा महापाठ करते भजन मंडली सदस्य।
सेवादार ताराचंद छींपा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में श्री रामशरणम आश्रम, मणि महेश लंगर समिति, सामाजिक एकता मंच, मारवाड़ी युवा मंच, श्रीगंगानगर विकास मंच, पावन धाम मन्दिर ट्रस्ट, संत नामदेव मंदिर समिति, कच्चा आढ़तिया संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड एवं एनसीसी सहित अन्य प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link