[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के साथ ही तलवार और टांगी लहरा कर विवादित नारेबाजी करने के आरोप में अनेई गांव निवासी आठ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में मेराज अहमद, इरफान अहमद, इम्तियाज, इलियास अहमद, ताहिर अली, अल्ताफ, शहजाद उर्फ सरजू और मुस्तफा का नाम शामिल है।
यह है पूरा मामला
अनेई गांव निवासी लोकनाथ शुक्ला ने रविवार को बड़ागांव थाने की पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सुबह लगभग 11 बजे अनेई बाजार स्थित मिठाई की एक दुकान पर बैठे हुए थे। तभी अनेई गांव निवासी मेराज और इरफान अपने करीबियों के साथ आए। सभी उनसे आपत्तिजनक बातें कहने लगे। इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। सभी हाथ में तलवार और टांगी लेकर भरे बाजार में लहरा रहे थे और विवादित नारेबाजी कर रहे थे।
लोकनाथ शुक्ला ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उन पर तलवार और टांगी से हमला करने का प्रयास किया। वहीं, लोकनाथ जब बड़ागांव थाने पहुंचे तो देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की बात सुनकर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। बड़ागांव थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link