[ad_1]
बताया जा रहा है कि आरोपी तीनों को खींच कर घर से बाहर लाए और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने सबूत छिपाने के लिए तीनों के शवों को जंगल में फेंक दिया।
झारखंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इनके शव जंगल से बराम किए है। घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनके शव नग्न अवस्था में पाए गए और उनके सिर और गर्दन पर चोट के निशान थे। आशंका है कि इनकी हत्या जादू टोने के चक्कर में की गई है। घटना 10 अक्टबहर की बताई जा रही है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान दुगलू पूर्ति (57), उनकी पत्नी सुकबरो पूर्ति (48) और उनकी बेटी दस्किर पूर्ति (24) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी तीनों को खींच कर घर से बाहर लाए और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने सबूत छिपाने के लिए तीनों के शवों को जंगल में फेंक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों के एक रिश्तेदार ने पुष्टि की है कि उनकी हत्या जादू टोने के शक में की गई है।
मामले की सूचना पुलिस को दुगलू पूर्ति की छोटी बेटी दादकी पूर्ति ने प्रका, जो बंदगांव के एक स्कूल में पढ़ती है। उसने अपने कजिन के साथ पुलिस को स्थिति की जानकारी दी। पुलिस को घटना की गु्प्त सूचना मिली थी। इसे वेरीफाई करने के बाद पुलिस ने शवों को जंगल से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस हत्या और जादू-टोने के आरोप के बीच किसी भी डायरेक्ट कनेक्शन से इनकार कर रही है। उन्होंने कहा है कि जांच चल रही है और वे हत्याओं के पीछे हर संभावित एंगल की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link