[ad_1]
जल्द जारी होने वाले हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप ए, बी, सी व डी के चयनित युवाओं को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग के लिए चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी। इनके बगैर ही उनहें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। हालांकि उम्मीदवारों को नियुक्ति की तारीख से तीन महीने के अंदर चरित्र सत्यापन और दो महीने के भीतर मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी किया है। यह चयनित उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। उन्हें चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी और अपनी सुविधा अनुसार वे इन दोनों को बाद में जमा करवा सकेंगे।
इस प्रक्रिया में लगता है काफी वक्त
सरकारी नौकरी में चुने गए उम्मीदवारों को चरित्र प्रमाणपत्र और मेडिकल की जरूरत होती है। लेकिन इस प्रक्रिया में काफी वक्त लगता है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से एक पत्र सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को लिखा गया है। सरकार के निर्देशों में निहित प्रावधान नव चयनित उम्मीदवारों को उनके चरित्र और पूर्व जीवन के सत्यापन के बिना सरकारी नौकरियों में शामिल होने की अनुमति नहीं देते हैं। उम्मीदवारों के चरित्र और पूर्व जीवन के बारे में सत्यापन के कार्य में बहुत समय लगता है इसलिए सरकार ने नियुक्तियों में चरित्र सत्यापन और मैडीकल सर्टीफिकेट में छूट देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से 2 महीने के अंदर-अंदर मैडीकल सर्टीफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
इसके अलावा, एच.पी.एस.सी./एच.एस.एस.सी. द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के बायोमैट्रिक/फेशियल सत्यापन के मिलान का कार्य प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से 2 सप्ताह के भीतर किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि प्रोविजनल नियुक्ति पत्र में यह उल्लेखित होगा कि यदि सत्यापन के बाद उम्मीदवार के खिलाफ कुछ भी प्रतिकूल रिपोर्ट दर्ज की जाती है तो उस स्थिति में नव-नियुक्त कर्मचारी की सेवाएं बिना किसी नोटिस दिए तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी जाएंगी।
किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है रिजल्ट
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में युवाओं के लिए सरकारी पदों पर बंपर भर्ती खोली गई थी। चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद अब भाजपा युवाओं से किए वादे को पूरा करने के प्रयास में है। यही कारण है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब जल्द ही ग्रुप सी/डी के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले ही वादा किया था कि उनके शपथ ग्रहण से पहले ही 24 हजार पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 16 अगस्त को लगी आचार संहिता 56 दिनों के बाद हट गई है। आचार संहिता हटते ही सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। हरियाणा में नई सरकार के लिए 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के वादे के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब 24 हजार सरकारी नौकरियों के रिजल्ट जारी करने वाला है। आयोग ने भी चुनाव की आचार संहिता के चलते रुके पड़े रिजल्ट को जारी करने की तैयारी कर ली है। किसी भी वक्त रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link