[ad_1]
जिले के सभी पूजा पंडालों में मां जगदंबे का पट खुलते ही लोग माता की पूजा आैर दर्शन को उमड़ पड़े। शहर में सरायढेला, झारखंड मैदान आैर तेतुलतल्ला में लगा मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सभी जगहों पर मां दुर्गे से आशीर्वाद लेकर लोग मेला का
.
भूली में तारामाची झूला बना बच्चों की पहली पसंद
भूली | रात 8 बजे: चारों ओर जगमगाती रोशनी के बीच हर कोई पूजा का आनंद ले रहा है। भूली बी ब्लॉक एमपी आई ग्राउंड में मौत का कुंआ, तारामाची, ब्रेक डांस, नाव, जंपिंग, मिकी माउस के अलावे भव्य मीना बाजार लगा है। कोई झूले का आनंद ले रहा है तो कोई खरीदारी में व्यस्त है, कुछ महिलाएं गुपचुप के ठेले पर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं तो काफी संख्या में लोग मौत का कुआं में लाइन लगाए खड़े है। कुल्हड़ वाली चाय के स्टॉल में लोग लुत्फ उठा रहे हैं। बच्चे की नजर तारामाची पर है तो बूढ़े पंडाल की सजावट देखने में व्यस्त हैं। कोई मां का आंचल खींच रहा है तो कोई पापा या बड़े भाई को झूले की ओर ले जाने का इशारा कर रहा है। बच्चे मिकी माउस झूले के बाद ड्रैगन पर घूमने की जिद कर रहे हैं। बच्चे की जिद पर न चाहते हुए भी ड्रैगन पर चढ़ना पड़ा।
कतरास | शाम-8 बजे: कतरास के जीएनएम पूजा पंडाल में चारों आेर उल्लास िदख रहा है। यहां वृंदावन के प्रेम मंिदर की आकृति का बना भव्य मां का पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। मां का दर्शन करने के बाद बाहर मैदान में मेला का आनंद लेते बच्चे, युवा व बुढ़े िदख रहे हैं। चारों आेर भीड़ है। कोई चाट की दुकान पर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है तो गुपचुप खाने में व्यस्त है। बच्चे बार-बार अपने अभिभावकों का हाथ खींच कर झूलों की आेर चलने की जिद कर रहे हैं। कुछ बच्चे मां का हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश में हैं। अभिभावक उन्हें ले चलने का इशारा कर रहे हैं। तारामाची सहित अन्य झूलों में लोग लाइन में खड़े हैं। झूला में आनंद उठा रहे लोग बच्चों के साथ तेज आवाजें निकाल रहे हैं। यही दृश्य मीना बाजार में िदख रहा है। कोई िखलौने तो कोई श्रृंगार की दुकान में खरीदारी में व्यस्त है।
[ad_2]
Source link