[ad_1]
एटीएम लूट के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 8 अक्टूबर को पहाड़ी के सांवलेर गांव में दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस आरोपियों को पकड़कर पहाड़ी पुलिस थाने ले आई थी। जिसमें सांवलेर निवासी शेकूल पुत्र उन्नस की तबियत खराब हो गई। जिसका इलाज जयपुर के
.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम लूट के आरोपी की तलाश में तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की पुलिस 8 अक्टूबर को पहाड़ी थाने पर पहुंची थी। पहाड़ी थाना पुलिस सहित अन्य टीमों ने सांवलेर गांव में दबिश देकर शेकूल पुत्र उन्नस, मौसम पुत्र उन्नस, खोह थाना कल्याणपुर निवासी आमिर पुत्र इदरीस, सारुख पुत्र नवाब मेव को शिफ्ट गाड़ी के साथ पकड़ा था।
9 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो शेकूल की तबीयत बिगड़ गई। जिसे पहाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन शेकूल की हालात को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया गया।
परिजनों का आरोपी थाने में पुलिस ने की मारपीट, पूर्व मंत्री जाहिदा मिलने पहुंचीं
- ताऊ का आरोप – बिना सूचना दिए कार्रवाई की… शेकूल के ताऊ शब्बीर ने बताया पुलिस 8 अक्टूबर को गांव में पहुंची थी। चारों लड़कों को पुलिस अपने साथ लेकर थाने आ गई। रात्रि में पुलिसकर्मी ने शेकूल के साथ मारपीट की उसके पैरों और शरीर पर चोट के निशान हैं।
एटीएम लूट के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है शेकूल
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि शेकूल ने वर्ष 2023 में नीमच एवं बड़वानी में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जहां नीमच पुलिस ने शेकूल को गिरफ्तार कर लिया था। वह 4 महीने पहले जमानत पर आया है। तेलंगाना पुलिस भी एटीएम लूट के मामले में शेकूल की तलाश में पहाड़ी थाने पर पहुंची थी। शेकूल टीवी बीमारी से पीड़ित बताया गया जिसकी पूछताछ में तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने 3 लोगों को छोड़ दिया है।
[ad_2]
Source link