[ad_1]
दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक और जहरीले सांप हैं, जो पलभर में किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं. इनमें से किसी सांप के जहर का एक बूंद दर्जनों लोगों को मारने के लिए काफी होता है, तो किसी सांप का जहर हाथी जैसे विशाल जीव को भी पलभर मार सकता है. इनलैंड ताइपन, करैत से लेकर कोबरा तक शामिल हैं. किंग कोबरा को तो धरती का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है. लेकिन जिन सांपों को देखकर हमारी रूह कांप जाती है, वो असल में फायदेमंद भी होते हैं. ये सांप फसल को बर्बाद करने वाले चूहों का शिकार करते हैं. लेकिन क्या आपने जहरीले सांपों की खेती के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना तो बता दें कि चीन से लेकर वियतनाम तक, इन देशों में आजकल कोबरा जैसे खतरनाक सांपों को पालने का ट्रेंड चल रहा है. पालने से मतलब, ढेर सारे सांपों को पालकर पैसे बनाने से है. लोग इनकी खेती करके यानी पालकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और झटके में करोड़पति बन रहे हैं. लेकिन नीचे दिए गए वीडियो को देख पसीने छूट जाएंगे.
यूट्यूब पर कोबरा फार्मिंग का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद आपको डर लगेगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने घर में चिकन से भरा बर्तन रखा है. पहली बार में ऐसा लगता है कि ये अपने दोस्तों को पार्टी देने वाला होगा. लेकिन अगले ही पल सच्चाई सामने आ जाती है. वो शख्स चिकन में प्रोटीन पाउडर मिला रहा है. फिर ये शख्स एक कमरे के अंदर जाता है, जहां पर छोटे-छोटे बॉक्स जैसे डब्बे बने हुए हैं. उन बॉक्स के बाहर कुंडी भी लगी हुई है. शख्स जैसे ही कुंडी खोलता है, अंदर फुंफकारता हुआ एक गेहुअन सांप बाहर आ जाता है. वो शख्स डरकर पीछे हट जाता है. फिर धीरे से प्लेट में चिकन को डालकर उसे बाड़े में धकेल देता है. कोबरा भी खाना पाकर चुपचाप अंदर चला जाता है. वीडियो में एक सांप तो खाना छोड़कर शख्स पर ही अटैक करने को अमादा दिखता है. लेकिन शख्स बार-बार उसके मुंह के सामने खाना रख देता है.
यूट्यूब पर इस वीडियो को जेम हंटर्स (Gem Hunters) नाम के चैनल पर शेयर किया गया है, जिसके 3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. लेकिन कोबरा की खेती वाले इस वीडियो को 84 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इन सांपों के बीच जाना बेहद खतरनाक है, सावधान रहें. दूसरे यूजर ने लिखा है कि कैद में सांप? और किस उद्देश्य से, किस उद्देश्य से वे उन्हें पिंजरों में रखते हैं? उन्हें अपने प्राकृतिक आवास की आवश्यकता होती है, वे अपने लिए शिकार खुद करते हैं. एक अन्य ने लिखा है कि कोबरा पालने का क्या कारण है? आप ऐसा क्यों करेंगे, यह जानते हुए कि इसके काटने से (मौत) हो सकती है या होगी. मैं जानना चाहती हूं, प्लीज इसका कारण बताइए.
कितने खतरनाक होते हैं कोबरा, क्यों पालते हैं लोग?
ब्लैक माम्बा, इनलैंड ताइपन के साथ-साथ कोबरा को भी धरती का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप माना जाता है. किंग कोबरा एक बार यदि काट ले तो लगभग 200 से 500 मिलीग्राम तक जहर अपने शिकार के शरीर में छोड़ता है, लेकिन कुछ रिसर्च में ये भी दावा किया गया है कि एक बार डंसने पर वे 7 मिलीलीटर तक जहर छोड़ सकते हैं. साथ ही इसके जहर का 10वां हिस्सा भी 20 लोगों को मार सकता है. फिर इतना खतरनाक होने के बावजूद लोग इसकी खेती कैसे कर रहे हैं? ऐसे में बता दें कि इन जहरीले सांपों की खेती से वियतनाम के लोग करोड़ों रुपए कमाते हैं. सबसे पहले तो ये इन सांपों के जहर को बेच देते हैं, जिससे एंटी वेनम तैयार किया जाता है. इसके बाद सांप को मारने के बाद उसके हार्ट और खून को भी बेच दिया जाता है, जिसे लोग पीते हैं. ऐसा दावा किया जाता है कि इससे यौन शक्ति बढ़ती है. इतना कुछ करने के बाद सांपों को टुकड़े-टुकड़े कर उसका मीट बनाया जाता है, जिसे लोग मजे से खाते हैं. इस तरह एक सीजन में सैकड़ों-हजारों सांपों को पालकर लोग करोड़ों रुपए कमा लेते हैं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 11:19 IST
[ad_2]
Source link