मिलिंद कुमार
सप्तमी को हुई प्राणप्रतिष्ठा , 13 होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
सोनभद्र ।
घोरावल नगर में नवरात्रि पर्व पर माँ दुर्गा पूजा शीतला श्रृंगार समिति घोरावल के तत्वावधान में मंदिर की भव्य सजावट कर पूजा अर्चना शुरू है। इस बार मंदिर की साज सज्जा को भव्य रूप बनाते हुए मनमोहक तथा क्षेत्र का अद्वितीय सजावट व भव्य रूप दिया गया है। गुफा दर्शन झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कार्यक्रम के प्रबन्धक डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर व संयोजक शिप्पू अग्रहरि ने बताया कि नवरात्रि में मां शीतला मंदिर को भव्य रूप से सजा कर विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू की गई है। इस मंदिर के से पूरब देवी दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की सप्तमी को हुई थी प्राणप्रतिष्ठा। भोलेनाथ, उत्तराखंड के बद्रीनाथ व केदारनाथ, मध्य प्रदेश उज्जैन के महाकाल, राजस्थान अजमेर के ब्रह्माजी पुष्कर, जम्मू की माँ वैष्णों देवी, हिमांचल की नैना देवी के साथ ही काशी के कोतवाल तथा अयोध्या के श्रीराम मंदिर, वृंदावन के राधा कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओ की मनोहर झांकिया पंडाल मे सुसज्जित की गई हैं। मनमोहक – आकर्षक ढंग से गुफा सजाया गया है जो क्षेत्र में अद्वितीय नजारा है। पंडाल मे नवरात्रि की सप्तमी की रात अष्टभुजा मां दुर्गा, महालक्ष्मी, महा सरस्वती, श्री गणेश व कार्तिकेय की आकर्षक प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पंडित कमलेश मिश्रा ने सविधि पूजन कर किया। गुरुवार की रात 8 बजे तथा शुक्रवार को सुबह 9 बजे आचार्य कमलेश मिश्रा ने आरती कराई। भक्तों से पंडाल खचाखच भरा रहा। समिति से शुभम कुमार, महासचिव शिवेंद्र त्रिपाठी बबलू,अशोक कुमार उमर, उदित लाल अग्रहरि, व्यवस्थापक श्यामजी गुप्ता, कार्तिकेय, नितिन आदि लोग समुपस्थिति रह कर दर्शनार्थियों के भाव सँग समर्पित रहे। श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन व प्रसाद वितरण कराने में तन्मयता से जुटा रहा आयोजक संयोजक समूह। शुक्रवार की शाम नवमी का हवन व पूर्णाहुति हुई।
नगर के शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित मां दुर्गा समेत भगवान गणेश, कार्तिकेय सरस्वती लक्ष्मी के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह-शाम जुटे रहे। नगर के दुर्गा मंदिर तिराहे पर मां वैष्णो की दर्शन झांकी के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे।