[ad_1]
डीसी डॉ. हरीश कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक।
पलवल में डीसी डॉ. हरीश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर में आए दिन लग रहे ट्रैफिक जाम को लेकर चर्चा। उन्होंने कहा कि अधिकारी वाहन चालकों के लिए सफर को सुगम व सरल बनाने में सहभागी बनें। सड़कों पर लगी रेहडियों को हटाने के आदे
.
उन्होंने एसएचओ ट्रैफिक को प्रयोगात्मक तौर पर आगरा चौक, बस स्टैंड चौक व अलावलपुर चौक सहित किठवाड़ी चौक पर स्मार्ट ट्रैफिक रेड लाइट लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को वाहन चालकों से सख्ती से निर्धारित ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी।
उन्होंने कहा कि सड़कों सर्विस रोड पर पर वाहन खड़े करने वालों सहित गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएं। उन्होंने एसएचओ ट्रैफिक को सर्विस रोड़ पर खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाने व उनके चालान करने के निर्देश दिए।
रेहडियों को हटवाने के दिए आदेश
उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों पर लगने वाली रेहडियां भी जाम का कारण है, जिसे हटवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को पलवल शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे। उन्होंने पुलिस नाकों पर सख्ती बढ़ाने व वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करवाने के भी निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link