[ad_1]
अमिताभ बच्चन ने 1995 में प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी. पहले ही साल कंपनी ने 65 करोड़ का बिजनेस किया था. 4 साल में डूब गई और 90 करोड़ का कर्ज लद गया था.
नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन (Happy Birthday Amitabh Bachchan) है. बॉलीवुड के शहंशाह ने आज तक दर्जनों ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें देखकर लोग मुरीद हो जाते हैं. लेकिन, हम यहां उनकी किसी फिल्म की बात नहीं करेंगे, बल्कि उनकी रियल लाइफ का एक किस्सा बयां करेंगे जो किसी बॉलीवुड की फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यह किस्सा आपको बताएगा कि आखिर क्यों अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है.
दरअसल, फिल्मी दुनिया में अपार सफलता हासिल करने के बाद अमिताभ बच्चन ने सोचा कि चलो बिजनेस में भी हाथ आजमाया जाए. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरेपोरेशन लिमिटे (ABCL) खोली, लेकिन लगातार घाटे की वजह से कंपनी दिवालिया हो गई. ऊपर करीब 90 करोड़ रुपये का कर्ज लद गया और डिफॉल्टर सहित तमाम धाराओं में 55 केस भी दर्ज हो गए. यह ऐसा समय था जब अमिताभ बच्चन के पास न तो काम था और न ही पैसा. कहा तो यहां तक जाता है कि उन्हें कर्ज देने वाले दरवाजे पर आकर गालियां देते थे.
ये भी पढ़ें – RBI ने नहीं बदला रेपो रेट लेकिन इस सरकारी बैंक ने चुपचाप महंगा कर दिया लोन
क्या हुआ था कंपनी के साथ
अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ABCL बनाई थी. उनका नाम और रुतबा देख तमाम लोग पैसे लगाने के लिए उतावले थे. कंपनी ने पहले ही साल 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और 15 करोड़ का मुनाफा भी कमाया. लेकिन, अगले ही साल कारोबार में कमी आने लगी और 1999 तक आते-आते कंपनी के पास सैलरी देने के भी पैसे नहीं बचे. उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’ तक गिरवी हो गया.
उद्योगपति ने बढ़ाया मदद का हाथ
अमिताभ बच्चन ने अपना सबकुछ लगभग गवां दिया था, सिर्फ दृढ़ संकल्प और खुद पर भरोसा. उन्हें मुश्किल में फंसा देख उस समय के जाने-माने उद्योगपति ने आर्थिक मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया था. लेकिन, अमिताभ बच्चन ने पैसे लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने पैसे के बजाय काम को तरजीह दी और एक बार फिर अपनी स्ट्रेंथ यानी अभिनय को ही मुश्किलों से लड़ने का हथियार बनाया.
‘मोहब्बतें’ ने पार कराई चुनौती
अमिताभ बच्चन ने मदद जरूर मांगी लेकिन पैसों की नहीं, काम की. वे यश चोपड़ा के पास पहुंचे और उनसे कुछ देने को कहा. यश ने अमिताभ बच्चन को केंद्र में रखकर मल्टी स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ बनाई. कहते हैं ‘हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा’. महानायक ने चुनौतियों से दो-दो हाथ शुरू किए तो किस्मत भी साथ देने लगी. उनकी फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई. इसके बाद तो अमिताभ के पास फिल्मों की लाइन लग गई और एक के बाद एक हिट फिल्में भी मिलीं.
केबीसी ने फिर बना दिया करोड़पति
मुश्किल की इस घड़ी में सबसे बड़ा दांव कौन बनेगा करोड़पति को लेकर खेला. वैसे तो इस शो के जरिये दूसरों को करोड़पति बनाने का ऑफर दिया जाता है, लेकिन असल में अमिताभ बच्चन वापस करोड़पति बन गए. पहले ही सीजन से उन्होंने 15 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद फिर कभी असफलता और मुश्किलों का मुंह नहीं देखा. उनके पास फिल्मों और विज्ञापनों की लाइन लग गई. उन्होंने हर कर्जदाता का पाई-पाई लौटा दिया और वापस शहंशाह की तरह लौटे. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2000 के बाद से अब तक यानी करीब ढाई दशक में अमिताभ ने न सिर्फ खुद को कर्ज से बाहर निकाला, बल्कि आज वह करीब 3,400 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं.
Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan blog, Bollywood Birthday, Business news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 11:23 IST
[ad_2]
Source link