{“_id”:”670899c64f43f125cc0d9fec”,”slug”:”kanpur-suicide-24-hours-counseling-still-all-is-not-well-these-people-also-committed-suicide-in-iit-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IIT Kanpur Suicide: सातों दिन…24 घंटे काउंसलिंग, फिर भी ऑल इज वेल नॉट, कैंपस में यह भी कर चुके हैं आत्महत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Kanpur News: गुरुवार को जहां एक ओर पूरा विश्च मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तनाव कम करने के उपायों पर चर्चा कर रहा था, ठीक उसी दिन किस मानसिक तनाव के चलते पीएचडी की छात्रा प्रगति ने किसी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली।
IIIT Kanpur Suicide – फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
जिस आईआईटी कानपुर में छात्रों के लिए सातों दिन और 24 घंटे काउंसलिंग सेल संचालित हो रहा है, वहीं की छात्रा प्रगति ने किस तनाव के चलते आत्महत्या का कदम उठाया, इसकी जानकारी न तो संस्थान के जिम्मेदारों को है और न ही परिजन ही कुछ बता पा रहे हैं। होने वाली वैज्ञानिक की मौत पर संस्थान की ओर से सिर्फ एक सांत्वना पत्र जारी कर इसे पुलिस जांच का विषय बताया गया है। प्रगति को प्रतिमाह 42 हजार रुपये फैलोशिप के भी मिलते थे।
Trending Videos
बता दें कि गुरुवार को जहां एक ओर पूरा विश्च मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तनाव कम करने के उपायों पर चर्चा कर रहा था, ठीक उसी दिन किस मानसिक तनाव के चलते पीएचडी की छात्रा प्रगति ने किसी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। देखा जाए तो आईआईटी परिसर में आत्महत्या करने वाली प्रगति पहली छात्रा नही हैं। कैंपस में सुसाइड करने का सिलसिला 18 सालों से चला आ रहा है। जान देने वालों में छात्र ही नहीं प्रोफेसर व स्टाफ के भी लोग रहे हैं।