[ad_1]
एएसपी अनुराग पांडे के सामने इस तरह दंडवत हुए थे विधायक प्रदीप पटेल।
‘पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर मेरी जान की दुश्मन बन गई है। मेरे साथ कभी भी कोई भी वारदात हो सकती है। विधायक बनने के बाद मुझ पर कई बार हमला हो चुका। मेरे घर आकर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है।’
.
ये बातें भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने शुक्रवार रात रीवा सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं।एएसपी के सामने दंडवत होकर खुद को मरवाने की मांग करने वाले विधायक अब पुलिस को अपनी जान का दुश्मन बताया है। भाजपा विधायक ने दंडवत करने की असल वजह बताते हुए कहा कि मेरी जान को खतरा है। जिंदगी अब डर में कट रही है।
विधायक बोले- जान को खतरा, मजबूरी में दंडवत किया
मैं आईजी और एडिशनल एसपी के यहां गया था। क्षेत्र में नशे का कारोबार फैला हुआ है। जिसकी वजह से लगातार चोरी,लूट और बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। बढ़ते हुए नशे को लेकर मैं लगातार आगाह कर रहा था। कई बार बैठकों में भी ये मुद्दा उठाया था। कई बार लिखित में दिया था। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई। तो मैंने साष्टांग दंडवत के उनसे विशेष अनुरोध किया। कई बार अलग-अलग माध्यमों से मैं पहले ही अनुरोध कर चुका था, लेकिन फिर मैंने मजबूर होकर ये विशेष अनुरोध किया। उनके चरणों में गिरकर निवेदन किया।
विधायक ने हाथ जोड़कर एएसपी अनुराग पांडे से आप मुझे मरवा दें।
विधायक ने कहा कि जो भी लोग अवैध कारोबार कर रहे हैं। किसी ना किसी के बल-बूते पर कर रहे हैं। हम और हमारी सरकार अभियान चलाकर नशे का विरोध कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में नशे के सौदागरों को किसी ना किसी का संरक्षण तो चाहिए, तो नशे के सौदागरों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को चुन लिया। इस तरह के नशे का सौदा करने वाले लोगों को समाज और लोगों की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है। उन्हें तो केवल अपनी जेब भरने से मतलब है। नशे की तस्करी उनकी मोटी कमाई का जरिया बन चुकी है। अपराधियों के साथ पुलिस अधिकारियों के चेंबर में खींचे गए फोटो वायरल हो रहे हैं। अपराधी वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर कहते हैं कि मेरी उनसे बात हो गई है। आखिरकार ये सब क्या और क्यों चल रहा है।
भाजपा विधायक बोले-विधायक बनने के बाद तीन बार हुआ हमला
कुछ अपराधी कहते हैं कि विधायक रात में निकलेंगे तो अंधेरे में मार देंगे। मुझ पर अब तक तीन बार हमला हो चुका है। तीनों बार हमला विधायक बनने के बाद हुआ है। पहली बार विकास यात्रा में हमला हुआ। दूसरी बार गाड़ी पर पथराव हुआ। जबकि तीसरी बार मेरे घर में आकर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। जानलेवा हमले अचानक होते हैं। कोई बताकर हत्या नहीं करता। अचानक ही वारदात को अंजाम दिया जाता है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस पर हमला हुआ था। जहां 13 पुलिसकर्मी रेड मारने के लिए नशे के अवैध ठिकाने पर गए थे। 4 गंभीर रूप से घायल हुए थे। जब 13 पुलिसकर्मी जो तीन गाड़ियों में सवार होकर दलबल के साथ मौके पर गए थे। अगर उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। तो फिर मेरे साथ तो केवल एक गनमैन ही चलता है।
विधायक ने कहा कि अपराधी किसी के सगे नहीं होते। जो भी उनके धंधे के आड़े आता है। वो उसे रास्ते से हटा देते हैं। हमारी सरकार से जब इन्हें संरक्षण नहीं मिल रहा तो उन्होंने पुलिस को चुन लिया। चंदे के खेल में दोनों का गठबंधन चल रहा है। 11 अपराध जिस अपराधी पर दर्ज हैं। जिसे जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए। आज वो अपराधी एडिशनल एसपी के चेंबर में उनके सामने कुर्सी लगाकर बैठ रहा है। मैंने नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगानी चाही इसलिए अब वे पुलिस के साथ मिलकर मेरी जान के दुश्मन बन गए हैं।
एएसपी अनुराग पांडे के सामने इस तरह दंडवत हुए थे विधायक प्रदीप पटेल।
दो दिन पहले एसपी के सामने हुए थे दंडवत
9 अक्टूबर को शाम 4 बजे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हाे गए थे। वो उनके सामने हाथ जोड़कर कहने लगे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। इसके बाद इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वाक्ये से वहां मौजूद हर शख्स हैरान हो गया था। पढ़े पूरी खबर
[ad_2]
Source link