[ad_1]
वायरल वीडियो में अभद्र टिप्पणी करता आरोपी शख्स
हरियाणा के नूंह जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स काफी विवादित बयान दे रहा है और साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। आरोपी व्यक्ति ने वीडियो में नीचे विधायक मामन खान का फोटो लगा रखा है और उनके समर्थन
.
सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी व्यक्ति का वीडियो
आरोपी शख्स ने दी गंदी गालियां इस वायरल वीडियो पर जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बना रहा था और दूसरा व्यक्ति गांव उजीना और गांव संगेल को लोगों पर गाली गलौज और नफरती बयान बाजी करते हुए बोल रहा था कि मम्मन शेर है, मेवाती शेर हैं शेर ही रहेगो, तुम उजीना संगेल वालों को गंदी-गंदी गालियां दी और लड़ने, गुथने, हिंसा फैलाने, अभी तक प्याज फोड़ने और आगे सेब फोड देंगे आदि नफरती बयानबाजी की।
वकील ने दी पुलिस को शिकायत इस मामले में ही थाना सदर नूंह क्षेत्र के गांव उजीना के निवासी वकील टीकम सिंह पुत्र रमेश कुमार ने पुलिस को आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी है। साथ ही वकील टीकम सिंह ने पुलिस से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वकील द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत पत्र
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया मामला बात दें कि वीडियो में बोलने वाले आदमी अपना नाम महबूब पुत्र दीनदार निवासी जय सिंहपुर बता रहा था और इस वीडियो में फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान का फोटो नीचे लगा रखा था। वहीं इस मामले में जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिपाही मनोज कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना नूंह में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link