[ad_1]
मंगलपुरा टेक पर युवक से चाकू दिखाकर लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
झालावाड़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के मंगलपुरा टेक पर युवक से चाकू दिखाकर लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डरा-धमकाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराए थे।
.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि दो दिन पहले शहर के मंगलपुरा टेक पर एक युवक को रास्ते में जाते हुए बदमाश शम्भू प्रजापति ने रोक लिया और चाकू दिखाकर डरा-धमकाकर जबरदस्ती रुपए मांगे। युवक के पास नगद रुपए नहीं होने पर अपने खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इस पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी शम्भू प्रजापति (28) पुत्र बनवारी लाल प्रजापति निवासी मंगलपुरा मस्जिद टेक के पास झालावाड़ को गिरफ्तार किया। वहीं ट्रांसफर करवाए गए 2200 रुपए और वारदात में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया है।
कोतवाली सीआई चन्द्रज्योति ने बताया कि गठित टीमों द्वारा आ सूचना के माध्यम से बदमाश के ठिकानों के बारे में पता लगाकर बदमाश के बारे में पता लगाया। वहीं एक्शन प्लान के तहत कड़ी मशक्कत से वारदात करने वाले बदमाश शम्भू प्रजापति को गिरफ्तार किया। अभियुक्त से वारदात में संलिप्त अन्य बदमाशों और अन्य वारदातों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस दौरान कोतवाली टीम में सीआई चन्द्रज्योति शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल भगवान सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश स्वामी, चन्द्रशेखर, अंकुश रहे।
[ad_2]
Source link