[ad_1]
सीएम भजनलाल भजनलाल शर्मा ने भर्तियों के काम में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईलेवल कमेटी बनाने का फैसला किया है। सीएस की कमेटी भर्तियों की प्रगति की नियमित अंतराल पर समीक्षा करेगी। कमेटी भर्तियों में आने वाली व्यवहारिक बाधाओं को दूर
.
सीएम ने सरकारी विभागों में भर्तियों की स्थिति के बारे में बैठक के दौरान कहा कि माता-पिता अपने जीवन की गाढ़ी कमाई लगाकर बच्चों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाते हैं। समय पर भर्तियां पूरी नहीं होने से न सिर्फ युवा बल्कि पूरे परिवार को निराशा हाथ लगती है। राज्य सरकार इस साल 1 लाख सरकारी नौकरियां देकर युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इन भर्तियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए सभी विभागों को मिशन मोड पर काम करना होगा।
कम पदों की भर्तियों को एक साथ करें सीएम ने कहा कि भर्ती एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए कम पदों की भर्तियों को एकसाथ करने पर भी विचार करे। अक्सर देखने में आता है कि एक जैसे पदों के लिए अलग-अलग विभागों में अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिससे समय, संसाधनों और श्रम का नुकसान होता है। साथ ही, अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए समान पदों के लिए समान पात्रता लागू करने के लिए नियमों में सरलीकरण और एकरूपता लानी होगी।
अदालतों में पैंडिंग भर्ती प्रकरणों का समय पर हो निस्तारण
सीएम ने कहा कि जिन भर्तियों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके रिजल्ट जारी करने और दस्तावेज सत्यापन का काम विभागों के स्तर पर तेजी से किया जाए। अलग अलग कारणों से कोर्ट में लंबित भर्ती प्रकरणों में विभागों की ओर से प्रभावी पैरवी करें और इनका समय पर निस्तारण हो सके।
[ad_2]
Source link