राजेश तिवारी / अजित सिंह
ओबरा सोनभद्र:- ओबरा आरती चित्र मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का आठवां दिन भक्तों की भारी भीड़ रही तथा श्री राजन जी महाराज की सुंदर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों के साथ पूर्ण हुई। आज की कथा में श्री महाराज जी ने भक्तों को भरत जी के द्वारा श्री राम जी को वन से उनको लाने के लिए सारे विशिष्ट दरबारी एवं गुरुजनों के साथ गए।
प्रभुरी कृपा पावहिं दिन्ही सादर भरत माथ धर लिन्ही
प्रभु श्री राम मर्यादा को बचाने के लिए सत भरत लाल जी के द्वारा चरणपादुका पर ही संतोष कर शिरोधार्य करते हुए। वापस अयोध्या पहुंच राजगद्दी पर स्थापित किया। इस प्रकार महाराज ने मर्यादा की व्याख्या करते हुए महाराज इंद्र पुत्र जयंत जी का वर्णन बड़ा रसिक ढंग से किया। विनोद जयंत जी द्वारा प्रभु श्री राम के चरण की वंदना समर्पण को गाने के माध्यम से लोगों को समझाया।
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे
तो हम भव से कैसे लगेगें किनारे
आगे श्री महाराज जी के प्यारे प्यारे भजनों को सुनकर श्रोतागण पंडाल में झूम उठे। ओबरा के अलावा रेणुकूट रावटसगंज चोपन तथा अन्य स्थानों से कथा सुनने के लिए काफी दूर-दूर के भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। आज की कथा के मुख्य यजमान देवेंद्र केसरी सपत्नीक व विशिष्ट यजमान डा० अनिल मौर्या विधायक घोरावल, धुरंधर शर्मा, सोहन जी, दिनेश पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, नरसिंह त्रिपाठी, पुनीत पांडे सुनील तिवारी कृष्णकांत पांडे दिनेश संतोष महेश प्रसाद आदि रहे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री राम कथा समिति के महामंत्री राजीव वैश्य के द्वारा किया गया। वही इस कार्यक्रम की अवसर पर श्री राम कथा समिति की मात्र शक्तियां नीता चौबे, उषा शर्मा, ममता श्रीवास्तव, पुष्पा दुबे, सरिता सिंह, रिंकी यादव संजू श्रीवास्तव, बिना पाण्डेय, सुषमा कुशवाहा, रितिका प्रजापति, अनिता चौरसिया, संगीता सिंह, सृष्ठी जायसवाल, हर्षिता, अर्पिता, रागनी, रेखा, गीता, पुजा के साथ श्रीराम समिति के पंण्डाल व्यवस्थापक विनोद केशरी, मीडिया प्रभारी जयशंकर भारद्वाज, श्याम जी पाठक, श्री राम कथा समिति के अध्यक्ष दीनदयाल केशरी, संजीव मालवीय, विवेक मालवीय, अरविंद सोनी, विरेन्द्र मित्तल,रविन्द्र गर्ग, कुमार सौरभ, कुन्दन जयसवाल, हरीष अग्रहरि, प्रम सागर, अमन चौबे, सेष नाथ गुप्ता , मनोज सिंह, विकास सिंह पवन मिश्रा, के साथ हजारों श्रधालु उपस्थित रहे।