[ad_1]
उचाना अनाज मंडी में पीआर धान की आवक शुरू हो चुकी है। पीआर धान की सरकारी खरीद के लिए राइस मिलर्स ने नई अतिरिक्त अनाज मंडी में जांच की, तो पाया कि मंडी में जो धान की ढेरियां हैं, उन पर न तो पंखा चला हुआ है और न ही नमी कम करने के लिए प्रयास किए गए हैं।
.
मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि सरकार द्वारा धान खरीद के लिए मापदंड तय किए गए हैं। धान खरीद के समय नमी 17 प्रतिशत तक होनी चाहिए ताकि सरकारी हिदायतों के अनुसार धान की खरीद की जा सके। किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने मंडी आढ़तियों को निर्देश दिए कि पीआर धान की ढेरियों पर पंखा लगवा कर सफाई करवाई जाए व नमी भी 17 प्रतिशत रखी जाए।
[ad_2]
Source link