[ad_1]
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. आज वह करोड़ों कमाते हैं. कई फिल्मों में तो वह मेकर्स की पहली पसंद रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने पहली कार 35 हजार में खरीदी थी.फिर ऐसा क्या हुआ कि वहखरीदने लगे रेंज रोवर जैसी कारें.
आज भले ही कार्तिक आर्यन दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. करोड़ों कमाने लगे हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह ऑटो में सफर किया करते थे. उन्होंने ये भी बताया कि वह लग्जरी कारें इसलिए खरीदते हैं क्योंकि पहले वह इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाते थे. अपनी पहली कार उन्होंने महज 35 हजार रुपए में खरीदी थी. आज उनके पास हर बड़ा गाड़ी है.
कार्तिक आर्यन ने खोला राज
कार्तिक आर्यन ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया, ‘ मैंने एक तीसरे हाथ की कार खरीदी थी. मुझे वह कार 35 हजार रुपये में मिली थी. कार्तिक ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘जब उनसे उनकी पहली लग्जरी कार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “सीधा Lamborghini, उससे पहले मैं सिर्फ तीसरे हाथ, दूसरे हाथ की कारें ही खरीदता था क्योंकि वही मैं अफोर्ड कर सकता था. आज मेरे पास एक नई रेंज रोवर है. मेरे पास McLaren है, Urus है. मेरे पास एक मिनी कूपर भी है.’
कारों से भर गया है गैराज
अभिनेता ने याद किया, ‘मेरे जीवन में एक समय था, शायद यह वहीं से आया, मैं कारें अफोर्ड नहीं कर सकता था. मैं खुद के लिए कोई वाहन नहीं खरीद सकता था. मुझे इस बात का इतना गुस्सा था कि मैंने तय किया कि मैं अपनी सभी ड्रीम कारें खरीदूंगा और गैराज को कारों से भर दूंगा. ताकि मुझे कभी कारों की कमी महसूस न हो. मुझे लगता है, कभी-कभी, मैं निराशा से निपटने के लिए कारें खरीदता हूं, मुझे इसका एहसास भी नहीं होता… मुझे नहीं पता कि भविष्य में मैं और कौन सी कारें खरीदूंगा क्योंकि मेरे पास पार्किंग की जगह खत्म हो गई है.
बता दें कि कपिल शर्मा के शो में कार्तिक ने खुद खुलासा किया था कभी “रेड कार्पेट इवेंट्स और अवॉर्ड शो होते हैं,वह ऑटो से जाते थे. लेकिन बाद में उन्होंने एक पुरानी गाड़ी खरीदी थी. बात अगर आज के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की करें तो भूल भूलैया 2 में उन्होंने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट आने वाला है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kartik aaryan, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 17:17 IST
[ad_2]
Source link