उपेंद्र तिवारी
दुद्धी, सोनभद्र। कोरोना काल के समय से बन्द चल रहे बरवाडीह -चुनार पैसेंजर ट्रेन को चलाने की शेड्यूल जारी कर दी गई हैं। हाजीपुर जोन ने 10 अक्टूबर 2024 को शेड्यूल जारी करते हुए धनबाद मंडल को भेज दिया हैं। जारी आदेश के अनुसार 22 अक्टूबर 2024 से चुनार -बरवाडीह पैसेंजर का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन बरवाडीह से रात्रि के 2:20 बजे खुलेगी तथा दुद्धी मे 5:36 पर पहुंचेगी जबकि सोनभद्र स्टेशन पर 9:30 बजे तथा चुनार 11:55 बजे पहुंचेगी। वहीं चुनार से 14:00 बजे खुलेगा तथा रात्रि 23:35 बजे बरवाडीह पहुंचेगी। यह सवारी गाड़ी सभी स्टेशनो पर रुकेगी।
बता दें कि 7 अक्टूबर को बरवाडीह -चुनार पैसेंजर का संचालन पुनः शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने हाजीपुर जोन को आदेश जारी कर दिया हैं।झारखण्ड के पलामू तथा यूपी के सोनभद्र व मिर्जापुर के लोग बन्द चल रहे बरवाडीह चुनार ट्रेन को चलाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। आम जनमानस की मांग को लेकर पलामू सांसद तथा राबर्ट्सगंज के सांसद ने भी सदन मे आवाज उठाई थी और जनहित चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर को चलाने की आवाज उठायी थी।वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय महाप्रबंधक से मुलाकात कर धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की याद दिलाते हुए, बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का जल्द परिचालन शुरू कराने का अनुरोध किया था तथा इसे गरीबों की रेलगाडी बताते हुए परिचालन को लेकर जल्द पहल करने की मांग उठाई गई थी।