[ad_1]
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एमडीए की संपत्तियों को खरीदने में लोगों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। तीन दिवसीय संपत्ति मेला एवं इन्वेस्टर्स मीट में 12 करोड़ की संपत्तियों के लिए खरीदार मिल गए। हालांकि मेले में बेचने के लिए एमडीए ने 400 करोड़ की संपत्तियों को प्रदर्शित किया था।
इसमें आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल प्लाॅट और मकान समेत 500 संपत्तियां शामिल हैं। एमडीए का दावा है कि कई बड़े निवेशक प्राॅपर्टी खरीदने के लिए प्राधिकरण के संपर्क में हैं। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 के 50 वर्ष पूर्ण होने पर एमडीए कार्यालय में सोमवार को संपत्ति मेला व इन्वेस्टर्स मीट की शुुरुआत की गई।
मेले में एमडीए अपनी 400 करोड़ की कीमत वाली 500 संपत्तियों का विक्रय करने की योजना बनाई थी। संपत्तियों की खरीदारी ‘पहले आओ, पहले पाओ’, ई-नीलामी, लाटरी के जरिये की गई। साथ ही माैके पर ही रजिस्ट्रेशन करने पर तुरंत संपत्ति आवंटन की सुविधा भी रही।
पहले दिन सोमवार को संपत्तियों की खरीदारी के लिए 25 खरीदार ही सामने आए। 78 लाख की आठ संपत्तियों के ही रजिस्ट्रेशन हुए। इसमें एकता विहार टावर, आयुर्वेदिक दवाखाना, स्कूल के प्लाॅट शामिल रहे। बुधवार को मेला का समापन हो गया।
तीन दिनों में 12 करोड़ की संपत्तियों खरीदार के लिए लोग सामने आ गए। एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार का कहना है कि संपत्ति मेला से प्राधिकरण की संपत्तियों के बारे में आम लोगों को जानकारी मिली है। इसी वजह से कई बड़े निवेशकों ने यहां आने के लिए संपर्क किया है। भविष्य में एमडीए को निवेशकों से लाभ मिलेगा।
[ad_2]
Source link