[ad_1]
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की गडरारोड पुलिस ने बकरियां चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चुराई 5 बकरियां बरामद की, वहीं चोरी में उपयोग ली गई बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। चोर ने पूछताछ में 4 वारदातें करना कबूल किया है।
.
पुलिस के अनुसार गडरारोड मोती की बेरी निवासी विक्रम सिंह ने पुलिस थाना गडरारोड में 2 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि एक बोलेरो गाडी में सवार होकर आए चोरों ने बकरियां चोरी कर ले ज रहे थे। पीछे से आवाज देने पर गाड़ी लेकर भाग गए। ग्रामीणों की ओर से पीछा किया और पुलिस को सूचना दी गई। गांव जैसिंधर के पास बोलेरो गाड़ी छोड़कर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि बकरियां चुराने की सूचना मिलने पर तुंरत मौके पर गडरारोड थानाधिकारी ओमप्रकाश मय पुलिस जाब्ता पहुंचा। जैसिंधर गांव से बोलेरो गाड़ी को जब्त कर उसमें चुराई गई 3 बकरियां व 2 बकरे बरामद किए। टीम ने गहनता से जांच करते हुए तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी को नामजद करते हुए लांगु खान पुत्र मुराद खान निवासी मिये का तला धनाऊ को डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात स्वीकार की। साथ ही 4 अन्य चोरी वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल 3 आरोपियो की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल विमलेश कुमार व सांवलसिंह की विशेष भूमिका रही है।
[ad_2]
Source link