[ad_1]
हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के चंदा दलित मोहल्ला के पास जर्जर आंगनबाड़ी भवन में जुए के अड्डे पर लूटपाट करने आए अपराधियों ने दो जुआरी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मंगलवार देर रात 1130 बजे की है। गोली लगने से चंदा गांव के 50 वर्षीय शंकर प्रसाद मेहता और 46 वर्षीय अरुण मेहता घायल हो गए। शंकर को पेट जबकि अरुण को जांघ में गोली लगी है। शंकर को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया।
जुए के अड्डे पर आ धमके 7 लुटेरे
इंस्पेक्टर शहीद रजा और थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन में रात में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, उसी समय सात अपराधी आ धमके और जुआरियों से पैसे लूटने लगे। विरोध करने पर शंकर मेहता और अरुण मेहता को गोली मार दी, जिससे दोनों घायल को गए। सूचना पर जब इचाक पुलिस पहुंची तब अपराधियों का सरगना भोला महतो झाड़ी में छुपा मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं छह भागने में सफल रहे। छह अपराधियों में दो रामगढ़, दो बिहार के बख्तियारपुर और शेष इचाक के बताए जा रहे हैं। भोला महतो के पास से 9 एमएम की एक देसी पिस्टल भी मिली। वहीं घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए। भोला के खिलाफ लूट, चोरी, छिनतई और मारपीट के पांच मामले पहले से ही दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से छूटा था।
यह भी पढ़िए: विष्णुगढ़ में 150 लीटर अवैध देसी शराब जब्त
विष्णुगढ़ पुलिस ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर बुधवार को प्रखंड के बरांय में कई अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें करीब 150 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है। इसके अलावा कारोबारियों के ठिकाने पर रखे भारी मात्रा में जावा महुआ को मौके पर नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने बताया कि बरांय में अवैध शराब चुलाई एवं इसकी भारी मात्रा में तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना के आलोक में टीम बनाकर पांच देसी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर औचक छापेमारी की गई। सभी कारोबारी अपने घरों में भारी मात्रा का देसी शराब का उत्पादन करते पाए गए। पुलिस टीम को देखते ही शराब कारोबारी मौके पर से फरार हो गए। सभी कारोबारियों के ठिकानों से करीब 150 लीटर महुआ देसी शराब जब्त किया गया। वहीं, ड्रम में रखे जावा महुआ को मौके पर विनिष्ट कर दिया गया। शराब की भट्ठियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसे लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बरांय निवासी विजय मंडल, दीपक मंडल, मुकेश मंडल, विजेन्द्र मंडल तथा नकुल मंडल को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।
[ad_2]
Source link