[ad_1]
जमशेदपुर/ पोटका | हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर के समीप नीलडुंगरी से घाघीडीह-किताडीह होते हुए स्टेशन चौक तक रिंग रोड बनाने की स्वीकृति झारखंड सरकार की कैबिनेट ने दे दी। सड़क की कुल लंबाई 14.61 किमी है। इसके निर्माण के लिए 99.94 करोड़ की राशि स्वीकृत
.
स्वीकृति दी गई सड़कों में कीताडीह बागबेड़ा रिंग रोड (5.77 किमी), कीताडीह सदर अस्पताल रोड (0.570 किमी), घाघीडीह जेल से मतलाडीह जाने वाली सड़क (1.41 किमी), केरवाडुंगरी से जमशेदपुर मुख्य पथ (1.12 किमी), केरवाडुंगरी से यूसीआईएल पथ (2.55 किमी), जाहेरथान भुदरूडीह फुटबॉल मैदान से राजनगर जुगसलाई जाने वाली सड़क (1.40 किमी), टाटा- हाता मुख्य मार्ग तुरामडीह से बेयांगबील नीलडुंगरी जाने वाली सड़क (0.673 किमी), करनडीह चौक से शीतला चौक परसुडीह मुख्य सड़क (1.12 किमी) शामिल है। पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति दिए जाने पर सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।
[ad_2]
Source link