[ad_1]
चिरंजीलाल इंटर कॉलेज में अमर उजाला द्वारा कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं
– फोटो : संवाद
विस्तार
शारदीय नवरात्र पर अमर उजाला ने छात्राओं को अखबार प्रदान देने की पहल की है। 9 अक्टूबर को चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज में भी 200 छात्राओं को प्रदान किया गया। यह अखबार उन्हें 9 दिनों तक मिलेगा। अखबार पाकर छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह रोजाना अखबार पढ़ेंगी।
अमर उजाला के प्रतिनिधियों ने अखबार से होने वाले फायदे के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अखबार पढ़ने से न केवल पढ़ने की आदत विकसित होगी, बल्कि सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा। इसी तरह जब पढ़ने की आदत बनी रहेगी, तो भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है।
समाजसेवी अजय लिथो की तरफ से छात्राओं को अखबार प्रदान किया गया। सासनीगेट औद्योगिक संस्थान के मुकेश सिंघल लिम्का ने कहा कि रोजाना अखबार पढ़ना चाहिए। इससे ज्ञानवर्धक होगा। प्रधानाचार्या मधु वार्ष्णेय ने कहा कि अमर उजाला ने जो पहल की है, वह सराहनीय है। इसका फायदा छात्राओं को उठाना चाहिए। इस अवसर पर राजेश सरकोड़ा, विनोद माहेश्वरी, कौशल गौड़ मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link