[ad_1]
मंदिर में चोरी कर 2 साल से फरार चल आरोपी को कांकरोली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
राजसमंद में कांकरोली पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
.
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में थाना सर्कल में अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
इस क्रम में कांकरोली पुलिस की विशेष टीम ने आज 2 वर्ष पूर्व राज्यावास गांव मे स्थित मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोप में प्रकाश नट पुत्र वागा उर्फ खेमा नट निवासी वेर की भागल पिपरड़ा, राजनगर को गिरफ्तार किया।
कांकरोली पुलिस थाने पर 12 अगस्त 20222 को चम्पा दास पुत्र मोहन दास वैष्णव निवासी राज्यावास ने रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि वो अपने परिवार के साथ आश्रम में रहते है और आश्रम में हनुमान जी, शिवजी व रामजी का मंदिर है। जहां श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। जहां रात्रि के समय अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर चांदी का मुकुट व दो छत्र को चुरा लिया।
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मोरू उर्फ मोरूडा उर्फ भंवर उर्फ भंवरू पुत्र वागा नट निवासी वैर की भागल को गिरफ्तार किया। चोरी की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस को तलाश थी जिसके बाद आज पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश नट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल जिसमें चांदी का मुकुट व छत्र बरामद किया।
[ad_2]
Source link