शक्तिपाल सोनभद्र
आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को श्री एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल रावर्ट्रसगंज में रामलीला एवं रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसे देख विद्यालय के प्रबंधन एवं अभिभावकों ने जमकर सराहना कीI कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय प्रबंधक श्री अजेय पाण्डेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राहुल ओझा और जी.एंन. गोस्वामी जी ने माता दुर्गा भगवती एवं प्रभु श्री राम का षोडषो प्रकार से पूजा अर्चना कर भव्य आरती कीI तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण माता दुर्गा भगवती एवं प्रभु श्री राम के जयकारों से गुन्जायमान हो उठाI विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे जो प्रभु श्री राम एवं भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न के परिधानों को धारण हुए थे ऐसा लग रहा था कि मानो वह प्रभु के वास्तविक रूप को प्रदर्शित कर रहे होI इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक श्रोताओं का मंत्र मुक्त कर दिया I इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय प्रबंधक श्री अजेय कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को पुरातन भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है, इसके साथ-साथ उन्होंने छात्र छात्रों को अपने अंदर से अवगुण रूपी रावण को समाप्त करने का संदेश दिया I इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राहुल ओझा और प्रधानाचार्य जी.एंन. गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की तरह मर्यादित जीवन जीने का संदेश देते हुए आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा के संदर्भ में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया I सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के एकेडमिक हेड मोहम्मद आदिल और प्रियंका पाण्डेय के दिशा निर्देश में एवं सौम्या सिंह के संचालन में सम्पन्न हुआ I इस अवसर पर,आशुतोष सोनी राघव मणि मिश्रा,अमित मिश्र, अरविंद द्विवेदी, अक्षय, बसंत, आशुतोष, श्याम नारायण पाठक, बिजेंद्र पाण्डेय ,इंद्रजीत, प्रिया, प्रतीक्षा, आरती, नीलम त्रिपाठी ,नीलम सिंह, तारकेश्वर पांडेय ,जितेंद्र, कृष्णानंद, राजनाथ पाठक, सोनी अग्रहरि, दीपा, रिया ,प्रियंका, साक्षी, श्वेता, अंजलि, सतीश, बृजेश इत्यादि लोग उपस्थित रहेI