[ad_1]
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने 45 दिन तक ऑपरेशन तेंदुआ चलाया, जिसमें बुधवार को सफलता मिली। इलाके में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”67061294607c0c145a00a57e”,”slug”:”forest-department-caught-leopard-in-lakhimpur-kheri-2024-10-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ: लखीमपुर खीरी के धौरहरा में 45 दिनों से थी दहशत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिंजरे में बैठा तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला
लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा वन रेंज के ग्रंट और धूसाखुर्द घोसियाना सहित धौरहरा कस्बे के पास तक चहलकदमी करने वाला तेंदुआ आखिर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
धौरहरा वन रेंज के दुघट्टा धौरहरा, सुजईकुंड़ा और धूसाखुर्द घोसियाना सहित क्षेत्र में छुट्टा पशुओं और कुत्तों का शिकार करने वाला तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। वन विभाग तेंदुआ की लोकेशन के आधार पर अलग-अलग जगहों पर पिंजरे और नाइट विजन कैमरे लगा रहा था।
वन विभाग ने 45 दिन तक ऑपरेशन तेंदुआ चलाया। जोगी बाबा स्थान धौरहरा के पास खेत में चार दिन पहले लगाए गए पिजरे में तेंदुआ कैद हो गया। पकड़े गया तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र करीब तीन वर्ष है। वह पूरी तरह स्वस्थ है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio