[ad_1]
मंगलवार रात को शहर के खेड़ीपुरा मोहल्ले के युवाओं ने वहां विराजित देवी प्रतिमा को 11 किलो फूलों को माला चढ़ाई। इस 5 फीट लंबी माला को जेसीबी से माता के पंडाल तक पहुंचाया गया।
.
नवरात्रि की पंचमी तिथि पर माता रानी के दरबार में माला चढ़ाने को लेकर भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। वहीं महिलाओं ने बंगाली परिवेश धारण कर नृत्य किया और माता रानी की आराधना की।
सीताराम नवयुवक मित्र मंडल खेड़ीपुरा ने खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास मातारानी के दरबार में देर रात भजन संध्या का आयोजन किया। समिति के सदस्यों का कहना है कि उनके द्वारा पांच सालों से हर साला विभिन्न फूलों से बनाई गई माला को जुलूस के रूप में लाकर माता रानी को अर्पित किया जाता है।
आयोजन के लिए अध्यक्ष तरुण जोशी,उपाध्यक्ष अमन शारदे,अभिषेक दुबे,मोहित बामरदे,स्वराज घाघरे,सोनू घाघरे सहित अन्य युवाओं ने विशेष योगदान दिया।
देखें तस्वीरें…
बंगाली गेटअप लेकर जुलूस में शामिल हुई महिलाएं
आयोजन में महिला ने जमकर किया बंगाली नृत्य।
[ad_2]
Source link