[ad_1]
अक्सर हम जब किसी को विदा करते हैं, तो उसे टाटा (TA-TA) और बाय-बाय कहते हैं. शहर हो या फिर सुदूर ग्रामीण इलाका, देश के हर हिस्से में ज्यादातर लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग तो अपनी गाड़ियों पर भी इस शब्द को लिखवा लेते हैं, मानो वो चलते-फिरते राहगीरों को टाटा कर रहे हों. लेकिन इस शब्द का आखिर मतलब क्या है? आखिर क्यों लोग अपने परिचितों को अलविदा कहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं? साथ ही सवाल यह भी है कि ये शब्द किस भाषा का है और आया कैसे? आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं. लेकिन जब आपको इसका मतलब पता चलेगा तो शायद ही कभी इस शब्द का दोबारा इस्तेमाल करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि पहली बार यह शब्द कब बोला गया था और इसे कहां यूज किया जाता है. हर भारतीय को तो इस बारे में जरूर जानना चाहिए, क्योंकि यह शब्द सिर्फ उनके लिए ही डेवलप किया गया था.
अब आप सोच रहे होंगे कि यह सवाल हमारे जेहन में कैसे आया? ऐसे में बता दें कि यह आप जैसे किसी यूजर का है, जिसने ऑनलाइन क्वेश्चनिंग प्लेटफॉर्म (Qoura) पर इसके बारे में जानना चाहा है. लोगों ने भर-भरकर उसके इस सवाल पर जवाब भी दिए हैं, जो बेहद ही दिलचस्प हैं. अपना उत्तर देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि टा-टा (TA-TA) शब्द सिर्फ भारत और पाकिस्तान में ही यूज किया जाता है. बाकि, दुनिया के किसी और मुल्क में टा-टा नहीं बोला जाता. यहां तक कि अंग्रेज भी इसे नहीं बोलते. हालांकि, जब हमने टा-टा का मतलब खंगालना शुरू किया तो पाया कि कई डिक्शनरी में इसका मतलब गुडबाय से है. लेकिन सवाल उठता है कि अगर टा-टा का मतलब इतना ही आसान है, तो फिर अंग्रेज इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते? इसके लिए आपको सैकड़ों साल पीछे जाना पड़ेगा. दरअसल, इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल 200 साल पहले अंग्रेजों द्वारा किया गया था. लेकिन इसका असली मतलब जानकर चौंक जाएंगे और दोबारा कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे.
इस सवाल का जवाब देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा है कि टा-टा कोई शब्द नहीं, बल्कि एक स्लैंग है. इस यूजर ने दावा किया कि इसका इस्तेमाल अपमानजनकर शब्द के रूप में होता था. गुलामी के दौर में अंग्रेज महिलाएं भारतीय स्त्रियों और उनके बच्चों को भगाने के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करती थीं. हालांकि, यूजर भले दावा करे, लेकिन इसकी पुष्टि कहीं नहीं की गई है. लेकिन ta-ta का एक और मतलब है, जो महिलाओं के ब्रेस्ट से जुड़ा है. यानी टा-टा का मतलब महिलाओं के स्तन से है. हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि “टाटा” शब्द उर्दू भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब है “फिर मिलेंगे” या “अलविदा”. लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर इस शब्द का मतलब अलविदा है, तो दुनिया के अन्य देशों में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं होता? वैसे कई विश्वसनीय रिपोर्ट्स की मानें तो इस शब्द का प्रयोग पहली बार 1823 में किया गया था. लेकिन 100 सालों से भी ज्यादा समय के बाद यानी 1940 में यह शब्द काफी लोकप्रिय हो गया. उस दौर में TTFN के लिए टा-टा बोला जाने लगा, जिसका फुल फार्म टा-टा फॉर नॉव है.
Tags: Cyber Knowledge, Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 08:40 IST
[ad_2]
Source link