[ad_1]
पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाते वनाधिकारी।
रणथम्भौर नेशनल पार्क में 3 माह के लंबे इंतजार के बाद आज पर्यटन सीजन की शुरुआत हुई। इस दौरान यहां वन विभाग की ओर से गणेश धाम गेट पर सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों का स्वागत सत्कार किया गया। जिसके बाद CCF अनूप के आर ने सफारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर र
.
रणथम्भौर नेशनल पार्क के गणेश धाम गेट पर अल सुबह रणथम्भौर के CCF अनूप केआर, DFO रामानंद भाकर, टूरिज्म DFO प्रमोद धाकड़, विस्थापन DFO रणवीर सिंह भंडारी सहित सभी वनाधिकारी व वनकर्मियों ने पर्यटकों के स्वागत के लिए पहुंचे। यहां पर पर्यटकों को एंट्री देने से पहले पर्यटकों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले यहां पर पर्यटकों के स्वागत के लिए सुंदर और कलात्मक रंगोली भी बनाई गई। यहां वनकर्मियों की ओर से गणेश धाम गेट पर रंगोली भी बनाई गई।
गणेश धाम गेट पर पर्यटकों के स्वागत के लिए बनाई गई रंगोली।
CCF अनूप केआर न पर्यटक वाहनों को दिखाई हरी झंडी
रणथम्भौर नेशनल पार्क के गणेश धाम गेट पर रंगोली बनाकर पर्यटकों का स्वागत किया गया। इस दौरान CCF अनूप केआर ने पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। जिसके बाद पर्यटक सफारी के लिए रवाना हुए। इसी के साथ ही वन विभाग की ओर से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत की गई। वन्यजीव सप्ताह के तहत वन विभाग की ओर से स्कूलू बच्चों को रणथम्भौर में सफारी के लिए भेजा गया। इस दौरान वनाधिकारियों ने कहा कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की पहचान यहां के बाघों की अठखेलियों की वजह से देश-विदेश में है। यहां पर शुरू हुआ पर्यटन सीजन इस बार भी सवाई माधोपुर के लिए अच्छा साबित होगा।
[ad_2]
Source link